Advertisement

Politics : बाप ने पगड़ी नहीं रखी, बेटा बन गया ड्राइवर – रामकृपाल का तेजस्वी पर तंज!

बक्सर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव कभी कांग्रेस के चरणों में अपनी पगड़ी नहीं रखी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता के लालच में उनके पुत्र तेजस्वी यादव राहुल गांधी का “ड्राइवर” बन गए हैं.

Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!

रामकृपाल यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा महज एक दिखावा है, जबकि असली मकसद बिहार की जनता को भ्रमित करना और वोट चोरी का मुद्दा फैलाना है. उनका कहना था कि विपक्ष अपना हार पहले से ही मान चुका है और अब केवल राजनीति की theatrics कर रहा है.

Politics : दूध से मक्खी की तरह… अल्पसंख्यकों को बाहर फेंका: अलका लांबा!

बक्सर के स्थानीय अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि देश के साथ जो पाप कांग्रेस और राहुल गांधी ने किए हैं, उनका भुगतना आज विपक्ष को स्वयं कर रहा है. रामकृपाल यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब इनकी चालाकियों को समझ चुकी है और बिहार में भाजपा की मजबूत पकड़ बनी रहेगी.

Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार जनता के विकास और सुशासन पर केंद्रित है और विपक्ष की राजनीति केवल भ्रम फैलाने तक सीमित है. उनका कहना था कि बिहार की जनता इन theatrics को पहचान चुकी है और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे रही है.

Crime : नवादा में मॉब लिंचिंग… डायन के नाम पर हैवानियत!

रामकृपाल यादव के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व में राज्य में जनता के हितों की रक्षा हो रही है और विपक्ष केवल दिखावे और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता अब किसी भी तरह की राजनीति के झांसे में नहीं आएगी और विकास के मार्ग पर ध्यान केंद्रित करेगी.

रिपोर्ट: धीरज कुमार, बक्सर.