नालंदा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिले में अपनी राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है. सोमवार को बिहारशरीफ स्थित सर्किट हाउस में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर दास ने की.
Politics : गाय का चारा तक चोरी? किशन रेड्डी ने कांग्रेस-राजद पर वार किया!
बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक मजबूती, युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने, तथा चुनावी मुद्दों को जनता तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की गई.
Politics : लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार-कर्नाटक विधान परिषद की साझा पहल!
जिलाध्यक्ष शंकर दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार बसपा नालंदा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों का चयन शीघ्र किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटें, क्योंकि संगठन की मजबूती ही जीत की कुंजी है.
Patna : प्यार, धोखा और खून – फुलवारी शरीफ में देवर की हत्या का खुलासा!
बैठक में जिला प्रभारी कंचन रवि, बलराम साहब, नरेश रविदास, राजेंद्र चौधरी, शिवकुमार दास, राकेश बौद्ध, रामवृक्ष दास, सिद्धू पासवान, अमरजीत कुमार और निरंजन रविदास सहित सातों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Politics : 2047 तक विकास? तब तक पोता भी बूढ़ा हो जाएगा!
बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनाव में प्रभावी रणनीति बनाना बताया गया. शंकर दास ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर पार्टी के एजेंडा और विकास योजनाओं की जानकारी दें.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.