Advertisement

Breaking : अशोक धाम श्री राम कथा को लकेर प्रशासन का High Alert

Breaking: High alert of administration regarding Ashok Dham Shri Ram Katha

लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अशोक धाम मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अशोक धाम में दिनांक 03 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्री मोरारी बापू की राम कथा के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण तथा आवश्यक तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं आयोजन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर विशेष तैयारी

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रीराम कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है,ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, नियमित रूप से कचरा उठाव तथा स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव एवं मच्छर नियंत्रण हेतु नियमित फॉगिंग कराने पर बल दिया गया।

सुरक्षा, ट्रैफिक और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस

बैठक में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने,खराब लाइटों की शीघ्र मरम्मत तथा अतिरिक्त लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की तैनाती, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पूरी तैयारी रखने को कहा गया। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनरेटर की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया।

विधि-व्यवस्था के मद्देनज़र पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती, पुलिस स्काउट एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था तथा ट्रैफिक पुलिस की स्पष्ट ड्यूटी लगाने पर सहमति बनी। यातायात को सुचारू रखने हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित करने एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई।

समयबद्ध तैयारी के निर्देश, शांतिपूर्ण आयोजन का लक्ष्य

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय,पीने के पानी के लिए टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। इस दौरान डीएम एवं एसपी के साथ उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री राम कथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया, ताकि श्री मोरारी बापू की राम कथा का आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा शशि कुमार,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन,वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार,सचिव इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर डॉ कुमार अमित, डॉ प्रवीण कुमार सिंहा,राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: कृष्णदेव, लखीसराय

यह भी पढ़ें – http://Rajgir : “बिहार पहले जैसा नहीं रहा” संजय मिश्रा का बड़ा बयान