Advertisement

BJP Candidate List: देखिए कहां से किसको मिला टिकट?

Bihar Election 2025: बिहार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने नंद किशोर यादव का टिकट काटा. वो सात बार के विधायक रहे हैं. पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है. मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रिगा से टिकट काटा. औराई से रामसूरत राय का टिकट काटा.

Bihar Election : राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी पर शेखपुरा कोर्ट ने जारी किया समन!

बेतिया से रेणु देवी
परेहार से गायत्री देवी
नरपतगंज से देवंती यादव
किशनगंज से स्वीटी सिंह
प्राणपुर से निशा सिंह
कोढ़ा से कविता देवी
औराई से रमा निषाद
वारसलीगंज से अरुणा देवी
जमुई से श्रेयसी सिंह