Advertisement

Crime : नवादा में मॉब लिंचिंग… डायन के नाम पर हैवानियत!

नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी में अंधविश्वास और भीड़ की बर्बरता ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया. गांव में 70 वर्षीय गया मांझी और उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर भीड़ ने न सिर्फ अमानवीय बर्ताव किया बल्कि उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Samstipur : पढ़ाई करने गया, लौट नहीं पाया… लाइब्रेरी से छात्र का अपहरण!

जानकारी के अनुसार, भीड़ ने दोनों को पकड़कर नग्न कर दिया, सिर मुंडवा दिया और चुना लगाकर जूते-चप्पल की माला पहनाई. इसके बाद पूरे मोहल्ले में घुमाते हुए बेरहमी से पीटा. इस मारपीट में गया मांझी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में इलाजरत हैं.

सिवान विधानसभा सीट: क्या जीवन यादव के टिकट से तय होगा किसकी होगी जीत?

हिसुआ थाना की एसआई रूपा कुमारी ने पुष्टि की कि घटना डायन बताकर की गई थी. उन्होंने बताया कि भीड़ ने दोनों को श्मशान घाट के पास जिंदा जलाने की भी कोशिश की. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया है.

Bihar : सज-धज कर तैयार बिहार की महिलाएं… देखिए तीज की रौनक!

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को 112 टीम को सूचना मिली थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण तत्काल हस्तक्षेप संभव नहीं हो सका. बुधवार सुबह हिसुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

Ara : सहारा समय की खबर से मृत घोषित शिक्षिका को मिला नया जीवन!

यह घटना बिहार में अंधविश्वास और मॉब लिंचिंग की जड़ों को गहराई से उजागर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए न सिर्फ कड़ी कानूनी कार्रवाई बल्कि सामाजिक जागरूकता और शिक्षा की भी सख्त ज़रूरत है