पटना: मौसम विभाग ने बिहार के छह जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. राजधानी पटना में दिन में धूप और उमस बनी रहेगी, हालांकि देर शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Vaishali : लोन के नाम पर जालसाजी, गरीब महिलाओं के आंखों में आंसू!
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय मानसून की सक्रियता कमजोर हुई है लेकिन 10 सितम्बर से इसके दोबारा रफ्तार पकड़ने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाएं राज्य में बारिश को बढ़ावा देंगी.
Ara : आरा का हक छीनकर दानापुर को तोहफा, चुनाव में पड़ेगा असर?
इधर, भागलपुर जिले के नवगछिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया, जिसके कारण एक पुल टूट गया और करीब 500 मीटर सड़क नदी में बह गई. पिछले 24 घंटे में बक्सर, मुंगेर और नालंदा में भी तेज बारिश दर्ज की गई है.
Politics : पटना से उठी सबसे बड़ी आवाज़ – अबकी बार संविधान की रक्षा का चुनाव!
आँकड़ों के मुताबिक, अबतक बिहार में सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 3 सितम्बर तक जहाँ 789 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 557 मिमी वर्षा दर्ज की गई. पटना में सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि गया में 18 प्रतिशत और नालंदा में 3 प्रतिशत कमी रही.
Ara : सड़क पर जाम, दुकान पर ताला… नेता बोले– ये है मां के सम्मान का बंद स्पेशल!
फिलहाल राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस और गर्मी का असर है. बुधवार को दरभंगा का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पटना का तापमान 34 डिग्री और बांका का तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
