Advertisement

Politics : जुमलों की कंपनी लिमिटेड – CEO मोदी, MD शाह, कांग्रेस का तंज!

कटिहार : वोट अधिकार यात्राके सातवें दिन कोढ़ा (कटिहार) में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और राजद नेता सोहैब साहब ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार अब भाजपा के झूठ और फरेब से मुक्त होने जा रहा है.

Gaya : किन्नरों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!

इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टी चुनाव लड़ने नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जेब काटने आती है. उन्होंने कहा, भाजपा अब जनता की पार्टी नहीं, बल्कि जुमलों की कंपनी है. इसके सीईओ नरेंद्र मोदी और एमडी अमित शाह हैं, जबकि बाकी मुख्यमंत्री उनके फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हैं.

Ara : परदेस से बेटियाँ-बेटे दौड़े… लेकिन अपने ही घर की सरकार गायब!

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंच से किसानों और युवाओं के लिए आंसू बहाती है, लेकिन संसद में जाते ही कॉरपोरेट की चेकबुक देखने लगती है. प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा नेताओं की राजनीति मंदिर की घंटी से शुरू होकर लोकतंत्र की नीलामी पर खत्म होती है.

Lakhisarai : व्यापारी और मासूम की हत्या…क्या सुशासन सिर्फ़ नारा है?

वहीं, राजद नेता सोहैब साहब ने कहा कि भाजपा अब लोकतंत्र को ऑक्शन हाउस में बदल चुकी है. उनका आरोप था कि भाजपा विधायक खरीदने वाली कंपनी बन चुकी है. इनका नया नारा है – जो बिकेगा वही टिकेगा. सुबह जनता को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं और शाम को होटल में सरकार बना लेते हैं.

Mokama : नेताओं की रैलियों में करोड़ों खर्च… गरीब माँ को रोटी तक नसीब नहीं!

सोहैब ने तंज़ किया कि भाजपा देशभक्ति का दावा करती है, लेकिन असली देशभक्ति किसानों को एमएसपी देने और युवाओं को रोजगार देने में है. उन्होंने कहा कि भाजपा असल में सत्ता-भक्ति करती है, जिसका धर्म सिर्फ कुर्सी और ईश्वर सिर्फ सत्ता है.

Saharsa : नाबालिग पर चौकीदार का क्रूरता, प्रशासन का मौन!

दोनों नेताओं ने कहा कि जनता अब भाजपा के झूठ में नहीं फंसने वाली और आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाकर लोकतंत्र को बचाएगी. इस प्रेस वार्ता में अभय दुबे (AICC मीडिया प्रभारी, बिहार) और राजेश राठौर (कांग्रेस मीडिया चेयरमैन) भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *