पटना: सदाक़त आश्रम, पटना में आयोजित कृतज्ञता सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर राज्य और राज्यवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बिहार के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय है.
Jamui : समाहरणालय बना अस्थायी स्टेशन – कागजात के लिए फर्श पर सोते ग्रामीण!
राजेश राम ने कहा कि यात्रा की सफलता जनता, कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेतृत्व की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने मीडिया, सोशल मीडिया प्रतिनिधियों, जिला व प्रखंड अध्यक्षों और सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की. 17 दिनों तक चली इस यात्रा में 1400 किलोमीटर की दूरी तय की गई, जिसमें लाखों लोग जुड़े.
Motihari : तेज रफ्तार बनी आफत, दो दर्जन से ज्यादा घायल!
भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा – “गाली स्वयं देते हैं और दूसरे को गालीबाज़ बताते हैं. भाजपा हिंसा और झूठ की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस जनता की आवाज़ उठाने और वैचारिक संघर्ष में विश्वास करती है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब बेरोज़गारी, पलायन और घोटालों पर सवाल उठता है, तब वे असली मुद्दों से भागने लगते हैं.
Vaishali : मंत्री मंच पर, लेकिन जनता ने कर दी नारेबाजी!
उन्होंने आरोप लगाया कि गहन वोटर पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लोकतंत्र को शर्मसार किया गया. कई जीवित लोगों को मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के प्रयास से यह मुद्दा जनता तक पहुँचा और चुनाव आयोग को जवाबदेह बनना पड़ा.
Nalanda : पंचाने और लोकाइन नदी ने छीनी दो परिवारों की खुशियां
राजेश राम ने स्पष्ट किया कि यह कारवां रुकने वाला नहीं है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन हर जिले और प्रखंड में जाकर वोटर अधिकार सुरक्षित करने का अभियान जारी रखेगा.
