गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत सरकार भवन के मैदान में मंगलवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी सुभाष सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के मामले में नई पटकथा लिख रहा है.
Bihar Election : मोतिहारी में चुनावी झटका — स्क्रूटनी में 40 नामांकन हुए रद्द!
सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि 2005 से पहले राज्य में केवल पांच मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज थे. आज डबल इंजन वाली सरकार के दौरान हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, ताकि युवाओं को पढ़ाई के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में न जाना पड़े.
Bihar Election : वारंट, कुर्की और गिरफ्तारी… नालंदा में पुलिस ने साफ किया चुनावी मैदान!
उन्होंने कहा कि पहले बिहार का बजट 3 हजार करोड़ था, जबकि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पास किया गया है. बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य की खनिज संपदा चली गई थी, लेकिन सरकार की योजनाओं से विकास की राह मजबूत हुई है.
Bihar Election : निर्दलीय प्रत्याशी के पास ₹1.85 करोड़ के ब्लैंक चेक, चुनावी खेल का पर्दाफाश?
डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच के कारण बिहार विकास के मामले में अग्रणी राज्य बन गया है.
Bihar Election : बिहारशरीफ में महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने, चुनावी गरमी बढ़ी!
सभा में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि मंच संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा राय ने किया. मौके पर गोपालगंज विधानसभा के उम्मीदवार सुभाष सिंह, एमएलसी राजीव रंजन उर्फ गप्पू सिंह, जदयू मंडल अध्यक्ष सुविकास सिंह, पूर्व मुखिया दिनेश सिंह और रामेश्वर सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.