वैशाली: जिले के अक्षयबट राय स्टेशन के समीप मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब अपराधियों ने एक किशोर को गोली मार दी. घायल किशोर की पहचान विक्की कुमार, पिता शिवाजी राय, निवासी अक्षयबट राय स्टेशन के समीप (बराटी थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
Bihar : बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों के खाते में सीधे ₹1100, नीतीश कुमार ने DBT के जरिए किया ट्रांसफर!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्की कुमार अपने मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था. इसी दौरान दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उस पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर एक अपराधी ने हथियार निकालकर गोली चला दी, जिससे विक्की के पैर में गोली लग गई. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया.
Gayaji :बोधगया धर्मारण्य वेदी पर तीर्थयात्री का बैग चोरी, पुलिस रही निष्क्रिय!
घायल विक्की कुमार ने बताया कि अपराधी शराब के नशे में था. उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की और आरोप लगाया कि वह उसका वीडियो बना रहा है. विक्की के मना करने पर अपराधी ने अचानक बंदूक निकालकर गोली मार दी. पीड़ित ने यह भी कहा कि गोली चलाने वाला व्यक्ति पास के ही गांव का रहने वाला है.
Motihari : नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा!
घटना की सूचना मिलते ही बराटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रभारी थाना अध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. वहीं, घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं और इलाज पर नजर रख रहे हैं.
Nalanda : श्रमजीवी और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू!
यह घटना एक बार फिर जिले में कानून-व्यवस्था और अपराधियों की निडरता पर सवाल खड़ा करती है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.