कैमूर: रविवार की शाम अचानक कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ गया और उसका पानी बेकाबू होकर बिहार-यूपी को जोड़ने वाले दुर्गावती ककरैत पथ पर चढ़ आया. हालात ऐसे बने कि पुलिस को रस्सी के सहारे बैरिकेडिंग कर आवागमन पूरी तरह से बंद करना पड़ा.
Politics : तेजस्वी पर पप्पू का दिल आया… राहुल गांधी गवाह बने!
जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे के करीब नुआंव के समीप नदी का पानी छलका और थोड़ी ही देर में सड़क पर तेज बहाव शुरू हो गया. दिन में जहां पानी शांत था, वहीं शाम होते-होते हालात बिगड़ गए और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.
Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!
दुर्गावती थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर तैनात है और किसी अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह चौकसी बरत रही है. यूपी की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर पुलिस उन्हें दूसरे रास्ते से भेज रही है.
Crime : पटना में बालू माफिया-पुलिस मुठभेड़, AK-47 से दनादन फायरिंग, 4 बदमाश गिरफ्तार!
दुर्गावती के एसआई राजकुमार सिंह ने बताया, कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण इस पथ पर पानी का बहाव तेज हो गया है. सुरक्षा को देखते हुए रास्ता बंद कर दिया गया है. पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है. जलस्तर कम होते ही आवागमन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
Politics : सरकार के लालच में खोया विधायक, अब जनता लगा रही है ‘लापता’ का पोस्टर!
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से खास अपील की है कि रात में नदी किनारे या बॉर्डर इलाके में न जाएं क्योंकि हादसे की आशंका बनी हुई है.
रिपोर्ट: अजित कुमार, कैमूर.
Leave a Reply