बिहार में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन रोकने का बड़ा फैसला लिया है. समस्तीपुर मंडल की 12 ट्रेनें और राज्यभर में कुल 24 ट्रेनें 1 दिसंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने कहा कि यह फैसला सुरक्षित परिचालन और ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए लिया गया है.
Bihar News : कल पटना में बड़ा ट्रैफिक अलर्ट! गांधी मैदान रेड जोन—सुबह 8 से 3 तक ये रूट रहेेंगे बंद!
रद्द की गई ट्रेनों में प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, मालदा–नई दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी–अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या–गया, कामाख्या–आनंद विहार और हटिया–आनंद विहार जैसी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं का परिचालन फरवरी–मार्च 2026 तक स्थगित रहेगा.
Bihar News : 128 कैमरों की निगरानी में बिहार का शपथ ग्रहण—पटना में हाई अलर्ट!
इसके अलावा कई ट्रेनों की फेरी (फ्रीक्वेंसी) भी कम कर दी गई है. बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस सप्ताह में केवल चार दिन चलेगी और बाकी दिनों में रद्द रहेगी. इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन रद्द की गई है.
Bihar News : NDA की मीटिंग, शाह की एंट्री, और मंत्रियों की लिस्ट… बिहार में हलचल तेज!
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सर्दियों में कोहरे के कारण सिग्नल विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. इसे रोकने और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सफर से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर चेक कर लें.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरी होने पर भविष्य में सूची में और भी बदलाव किए जा सकते हैं. यात्रियों को लगातार अपडेट फॉलो करने की अपील की गई है.

























