वैशाली: RJD से निष्कासित किए जाने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे रविवार को अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों के बीच राशन सामग्री बांटी. उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रही.
Vaishali : मोबाइल गेम खेलते समय अपराधियों ने किशोर पर बरसाई गोलियां, इलाज जारी!
तेजप्रताप यादव ने मौके पर सरकार पर हमला बोला और कहा कि बाढ़ पीड़ित मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने इशारों में अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा, “यहां के विधायक को घर-परिवार छोड़कर लोगों के दुख-दर्द को समझना चाहिए. लेकिन वे सिर्फ नाच रहे हैं और गा रहे हैं. अभी तक यहां नहीं पहुंचे.”
Bihar : बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों के खाते में सीधे ₹1100, नीतीश कुमार ने DBT के जरिए किया ट्रांसफर!
तेजप्रताप के इस बयान को राजनीतिक हलकों में सीधे तौर पर तेजस्वी यादव पर तंज माना जा रहा है. उनके इस दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री बांटना तेजप्रताप यादव की राजनीतिक जमीन मजबूत करने का प्रयास है. यह कदम राघोपुर में तेजस्वी यादव की पकड़ को भी चुनौती दे सकता है.
Gayaji :बोधगया धर्मारण्य वेदी पर तीर्थयात्री का बैग चोरी, पुलिस रही निष्क्रिय!
हालांकि जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वे भविष्य में राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि “फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है, आगे देखा जाएगा.”
Motihari : नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा!
गौरतलब है कि RJD से निष्कासन के बाद तेजप्रताप यादव लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रियता दिखा रहे हैं. वे लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं और बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. उनके इस रुख से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.