Advertisement

69वीं नेशनल बालिका अंडर-17 कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम महाराष्ट्र रवाना

Bihar team leaves for Maharashtra for 69th National Girls Under-17 Kabaddi Championship

लखीसराय : महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रविवार को बिहार टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 से 28 दिसंबर 2025 तक आत्मा मलिक एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स कंपलेक्स, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

लखीसराय की श्रेया कुमारी के चयन से जिला कबड्डी संघ में खुशी

बिहार टीम में लखीसराय जिले की होनहार खिलाड़ी श्रेया कुमारी को शामिल किए जाने से जिला कबड्डी संघ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उपलब्धि पर जिला संरक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश, डॉ पंकज, डॉक्टर कुमार अमित, डॉ रूपा, संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्ण देव प्रसाद, सचिव राकेश कुमार एवं संयुक्त सचिव सुनील शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रेया कुमारी और पूरी बिहार टीम को शुभकामनाएं दीं।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने संभाली पूरी व्यवस्था

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से बिहार टीम के साथ लखीसराय खेलो इंडिया किऊल खगौर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक राजकुमार सहनी को मैनेजर एवं खेलो इंडिया रघुनाथपुर, बक्सर की प्रशिक्षक सुमन कुमारी को कोच के रूप में नामित किया गया है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत टीम के खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व, देखरेख एवं सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशिक्षक सुमन कुमारी एवं मैनेजर राजकुमार सहनी को सौंपी है। बताया गया है कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से संबंधित समस्त खर्च बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा वहन किया जा रहा है।

रिपोर्ट : कृष्णदेव, लखीसराय

यह भी पढ़ें – बिजनौर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार क्रेटा कार डंपर में घुसी, 4 लोगों की मौत