Advertisement

Bihar News : PT उषा ने मांगा डिटेल प्लान — आखिर क्या खास है बिहार स्टेट गेम्स में?

बिहार में नेशनल गेम्स की तर्ज पर “बिहार स्टेट गेम्स” शुरू करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखकर आयोजन की औपचारिक जानकारी दी है. इसके जवाब में पीटी उषा ने इस कदम का स्वागत करते हुए विस्तृत इवेंट प्लान, खेलों की सूची, शेड्यूल और आयोजन स्थल की जानकारी मांगी है.

Bihar News : कांग्रेस ऑफिस में जमकर हंगामा! प्रत्याशी ने दी “गोली मारने” की धमकी?

खेल महानिदेशक ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच बिहार में पहली बार “बिहार स्टेट गेम्स” आयोजित होंगे. यह आयोजन बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा. पीटी उषा ने कहा कि यह कदम बिहार के खेल इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेगा.

पप्पू यादव की फिर बेइज्जती: चौबे जी छब्बे जी बनने चले थे, दुबे जी बनके रह गए!

उन्होंने IOA की ओर से सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही. श्रेयसी सिंह के खेल मंत्री बनने के बाद ही अगले साल से हर दो साल में बिहार स्टेट गेम्स कराने की घोषणा की गई थी, जिससे गांव-गांव की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का रास्ता आसान होगा.