Advertisement

Vaishali : हथियार व लूट के माल के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार!

वैशाली: सोनपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर 10 अपराधकर्मियों को हथियार और लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन लूटे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद राशि, सोने का लॉकेट और चांदी के गहने बरामद किए गए हैं.

Ara : STF की छापेमारी में एके-47 से लेकर रिवॉल्वर तक बरामद!

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में सोनपुर क्षेत्र में 3 लूट की घटनाएँ हुई थीं, जिसमें अपराधियों ने राहगीरों को पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी लूट ली थी. इसके अलावा भरपूरा इलाके में गृहभेदन कर नकदी और गहने चुरा लिए गए थे.

Vaishali : सूटकेस में लड़की का शव… क्या सुरक्षा सिर्फ एक शब्द बनकर रह गई है?

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने लगातार जांच करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 10 अपराधियों को दबोच लिया. इनमें से 6 अपराधी हथियार के साथ अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए, 2 अपराधी गृहभेदन के दौरान रंगे हाथों पकड़े गए और 2 अपराधी लूटे गए सामान को खरीदने व छिपाने के आरोप में गिरफ्तार हुए.

Politics : पार्टी का झंडा बन गया ‘डंडा’… और नेताओं की झड़प बनी जनता का हिट शो!

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिट्टू कुमार, बिहारी कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार उर्फ काला, रवि कुमार उर्फ मेटल, अनोज कुमार, विशाल कुमार, दरवेशु राय, विकास कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है.

Vaishali : यहां मौत से लड़ने के लिए भी चाहिए… आवेदन!

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत मचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.