Advertisement

Bihar : 1.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक उफान पर… क्या फिर डूबेगा बिहार?

बिहार में लगातार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. नेपाल के तराई क्षेत्र और सीमावर्ती जिलों में हो रही मूसलाधार वर्षा से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से बुधवार को 1.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे गंडक और मसान समेत कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं.

Katihar : खून से सना रिश्ता… देवर बना कातिल, भाभी की बेरहमी से हत्या!

बाढ़ का पानी वाल्मीकिनगर इलाके में घुस चुका है. चकदहवा, बीन टोली, झंडू टोला और कान्हा टोली जैसे गांव प्रभावित हैं. यहां तक कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (VTR) जंगलों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. गंडक और मसान नदी के किनारे बसे खैरटवा और तमकुही इलाकों में कटाव शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है.

Saharsa : बिहार में मॉब लिंचिंग का खौफनाक दृश्य… आरोपी पर भीड़ का टूटा कहर!

जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें स्थिति पर निगरानी कर रही हैं. डीएम ने बांधों की सतत निगरानी और मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले सकें.

Politics : नीतीश सिर्फ नाम के CM, असली सत्ता दिल्ली में: नालंदा में गरजे तेजस्वी!

दूसरी ओर, पटना और आसपास के जिलों में भी बारिश का असर साफ दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी का अधिकतम तापमान 9 डिग्री गिरकर 27.7°C पर आ गया. उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Lakhisarai : हर पेड़, हर हाथ, हर वार्ड… 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महा अभियान!

मुंगेर जिले में 6 प्रखंडों की 33 पंचायतें पानी से घिर गई हैं और करीब 2 लाख लोग प्रभावित हैं. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज 2 सेंटीमीटर नीचे है.

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 18 सितंबर को उत्तर बिहार और सीमावर्ती इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है. दक्षिण बिहार में भी गरज-तड़ित के साथ बारिश हो सकती है.

Jamui : अस्पताल में चला ‘मोबाइल टॉर्च ऑपरेशन’, कब जागेगा सिस्टम?

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और बारिश के दौरान खुले क्षेत्रों व पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है.