बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी.
Bihar Election : राजद एमएलसी के विवादित बयान पर FIR – DGP बोले, गैर जिम्मेदाराना बयान!
पुलिस ने मतगणना के दिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. राज्यभर में सभी मतगणना केंद्रों पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
Bihar : पटना के सबसे बड़े अस्पताल में मारपीट — इमरजेंसी गेट पर भिड़े गार्ड और परिजन!
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Bihar : प्यार से कोर्ट तक पहुंचा रिश्ता – भोजपुरी एक्टर पर रेप का केस, पुलिस जांच में जुटी!
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में ढिलाई नहीं बरतेगा. कानून तोड़ने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
Bihar Election : नोखा के जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज!
डीजीपी ने मतदाताओं और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व अनुशासन और संयम के साथ मनाया जाना चाहिए. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों में रहकर टीवी या डिजिटल माध्यमों से नतीजे देखें और किसी के उकसावे में आकर कानून न तोड़ें.
Bihar Election : वैशाली में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-पूजन!
फिलहाल पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट मोड में है और मुख्यालय ने सभी जिलों से कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

























