Advertisement

Sheohar : हत्याकांड के खुलासा में पुलिस को लगे 14 साल… वाह रे कानून!

शिवहर: क्या कहना! 14 साल से फरार विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष, आखिरकार मोतिहारी पुलिस के जाल में फंस ही गए. वर्ष 2011 में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक पर मछली व्यवसाय मोहम्मद सलीम को गोली मारकर हत्या का आरोपी विजय सिंह अब पकड़ में आया.

Politics : संसद में बेटी पर भड़के लोग! मंत्री ने मंच से ही कह दिया- ‘नहीं चाहिए आपका वोट!

मामला भगवानपुर चौक बैरगनिया रोड का है, जहां व्यवसायिक विवाद ने हत्या की साजिश को जन्म दिया था. इस बीच प्रशासन और पुलिस शायद “देखते रहो, समय आएगा” की नीति अपनाए हुए थे. और वही समय आखिरकार शनिवार को आया, जब एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर विजय को जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया.

Jamui : पुलिस वर्दी या पावर का नशा? जमुई में थप्पड़ कांड!

पूर्व में शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि हत्या की साजिश विजय सिंह के घर पर हुई थी, जहां कई लोग मौजूद थे. इसके एवज में विजय सिंह को 3.5 लाख रुपये दिए गए थे. अमित और अन्य शूटरों ने मिलकर सलीम की हत्या अंजाम दी.

Munger : एक बच्ची का पहला रोना… माँ के आखिरी साँस से जुड़ा… क्या यही है हेल्थकेयर?

पुलिस ने 14 साल की “गुप्त” कार्रवाई के बाद विजय कुमार सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके बाद जिला परिषद कार्यालय से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कुल 10 अभियुक्त नामजद हैं, जिनमें से 4 पर चार्जशीट दायर हो चुकी है. बाकी की गिरफ्तारी और कार्रवाई अभी बाकी है.

Rohtas : गोलियों की गूंज, पुलिस की जीत – अपहृत शिक्षक सुरक्षित!

जनता इस बात पर हैरान है कि 14 साल बाद इतनी बड़ी राजनीतिक हलचल के बावजूद आरोपी अभी तक कानून की गिरफ्त से बाहर थे. प्रशासन की कार्रवाई इतनी “तेज़” थी कि लोग सोच में पड़ गए – क्या बिहार सरकार और पुलिस वास्तव में अपराध पर नजर रखती हैं, या बस वोट के समय याद आती है?

Patna : इस बहू ने साबित कर दिया… बेटी से कम नहीं बहू!

इस गिरफ्तारी ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. हाई-प्रोफाइल आरोपी, राजनीतिक पद, 14 साल पुराना केस और अब अचानक हुई गिरफ्तारी – यह सब दिखाता है कि अपराध और राजनीति का मिक्सचर बिहार में कभी खत्म नहीं होता.

रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *