रोहतास/समस्तीपुर: बिहार में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता है, राजनीतिक गलियारियां भी क्रिकेट की तरह “फुल ऑन धमाका” मोड में हैं. दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर नारेबाजी मामले में राजद सांसद सुधाकर सिंह बोले, “भाई, ये सब BJP और RSS के स्लीपर सेल के लोग कर रहे हैं, ताकि हमें बदनाम किया जाए.” सुधाकर सिंह का कहना है, कहीं भी राहुल या तेजस्वी ने PM को गाली दी, ऐसा सच नहीं है. “अगर वीडियो है तो बताएं,” उन्होंने कहा. यानी, मामला ऐसा कि जैसे छुपा हुआ सस्पेंस खुद सामने आ जाए.
Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!
वहीं समस्तीपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि राहुल-तेजस्वी बिहार में दंगा और आतंक फैलाना चाहते हैं. गिरिराज बोले, “जो लोग मोदी को गाली देते हैं, उनका अंजाम भुगतना तय है.”
Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!
इस बीच, जनता सोच रही है – “भाई, इतनी साजिश और गाली-गलौज के बीच भी चुनाव का रोमांच कहाँ गया?” कार्यक्रम में बीजेपी के एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, एमएलए राजेश सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Politics : राजनीति संग धर्म का मेल – राहुल गांधी ने सीता मंदिर में की विशेष पूजा!
कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में नारेबाजी, स्लीपर सेल, चोर मॉडल और जनता की नजरें – सब कुछ ऐसा कि मानो एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का पूरा पैकेज मिल गया हो.