Advertisement

Bihar News : सरकारें बदलीं, हालात नहीं, पलायन का सिलसिला जारी!

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों का बाहरी राज्यों की ओर पलायन शुरू हो गया है. आंकड़ों के अनुसार छठ पर्व के बाद पिछले 15 दिनों में 77.62 लाख से अधिक यात्री बिहार से बाहर जा चुके हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण अधिकांश ट्रेनों में भारी दबाव देखा जा रहा है और जनरल बोगियों में यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर सफर करना पड़ रहा है.

Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?

सुपौल के श्रमिक अमरजीत कुमार कामत और रघुनंदन ने यात्रा के दौरान बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि राज्य में रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी, लेकिन मजबूरी में उन्हें फिर से बाहर जाना पड़ रहा है. दोनों का कहना है कि “जब चुनाव होता है तो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही सभी सुविधाएँ कम कर दी जाती हैं.”

Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!

रेलवे के डाटा के अनुसार उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्रों से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक यात्री बाहर जा रहे हैं, जबकि पूरे बिहार से औसतन 6 लाख यात्री प्रतिदिन ट्रेनों में चढ़ रहे हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के अनुसार 30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 2.68 लाख यात्री बाहर गए.

Bihar News : बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, CM हाउस में नेताओं की बैठकों से सियासी सरगर्मी!

स्टेशन पर मौजूद श्रमिकों का कहना है कि सरकार चाहे किसी की भी हो, उन्हें स्थायी रोजगार चाहिए ताकि उन्हें घर-परिवार से दूर ना रहना पड़े. कई प्रवासियों ने ट्रेन में सिर्फ दो जनरल कोच के संचालन पर भी सवाल उठाए और कहा कि बढ़ती भीड़ के अनुसार कोच की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.

Bihar : छठ खत्म… वोट भी पड़ गया… लेकिन अब फिर वही मजबूरी — घर छोड़कर परदेस की ओर निकले बिहार के मजदूर!

इधर, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी है, और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त सुविधा बढ़ाई जाएगी.