पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान बढ़ गया है. जीतनराम मांझी अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए 20 से अधिक सीटों की मांग पर अड़े हैं. उन्होंने अपने X अकाउंट पर रामधारी सिंह दिनकर की कविता पोस्ट करते हुए लिखा, हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे.
मांझी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी नहीं रखती, बल्कि केवल यह चाहती है कि विधानसभा में उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त हो. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सीटें चाहिए. उन्होंने कहा, हम मान्यता प्राप्त सीटें मांग रहे हैं, यही हमारी मुख्य मांग है.
Bihar : गयाजी एयरपोर्ट पर हड़कंप, इलाज के लिए दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से निकले 10 जिंदा कारतूस!
वहीं, चिराग पासवान सीट शेयरिंग पर फिलहाल खामोश हैं. उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर X पर लिखा था, जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो.
सूत्रों के अनुसार BJP 20+ सीटें देने को तैयार है, जबकि चिराग पासवान 35 सीटों की डिमांड कर रहे हैं. उनकी डिमांड में वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में दो-दो सीटें शामिल हैं. इसके साथ ही वे बड़े मंत्रालय और केंद्रीय/राज्य उच्च सदन में एक सीट की मांग भी कर रहे हैं.
Politics : 2003 के हत्या मामले में RJD विधायक रीतलाल को सशर्त जमानत!
इस बीच, देर रात लेफ्ट के नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जो चुनावी समीकरणों में हलचल पैदा कर सकती है. भाजपा की ओर से इस पूरे मुद्दे पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर लिया जाएगा. सीट शेयरिंग को लेकर जारी यह गतिरोध NDA और लोजपा के लिए चुनावी रणनीति में चुनौती बनता जा रहा है.