बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. NDA ने संभावित कैबिनेट का लगभग फॉर्मेट तय कर लिया है, जिसमें कुल 35–36 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में BJP से 16, JDU से 15, LJP (Ram Vilas) से 3, जबकि HAM व RLJP से 1-1 मंत्री लिए जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पटना के गांधी मैदान में जारी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है.
सोमवार को हुई मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक में 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर औपचारिक पत्र सौंपा. जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को नीतीश कुमार अपनी 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा.
Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!
JDU विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है. रविवार से ही CM आवास पर केंद्र और राज्य नेताओं का आना–जाना जारी है.
Bihar News : मंत्री बनेंगे सिर्फ 18… लेकिन दावेदार दो दर्जन से ज्यादा!
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट चेहरे, विभाग और गठबंधन समीकरण पर चर्चा हुई. दूसरी ओर पटना में BJP व गठबंधन दलों के नेता नीतीश कुमार से मिले और सरकार गठन पर रणनीति तैयार की.
Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?
शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान आम जनता के लिए बंद रहेगा. तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और लगभग 500 जवानों की तैनाती की जा रही है.
Bihar News : बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, CM हाउस में नेताओं की बैठकों से सियासी सरगर्मी!
इस चुनाव में NDA ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत सिद्ध किया, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया. इस जीत को हालिया वर्षों की सबसे बड़ी राजनीतिक सफलता माना जा रहा है.

























