Advertisement

Bihar : छठ की खुशियां मातम में बदली, बिहार के पांच जिलों में आठ लोगों की दर्दनाक मौत!

छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन बिहार में कई जगहों पर दर्दनाक हादसों के साथ हुई. राज्य के पांच जिलों — पटना, जमुई, वैशाली, बांका और बेगूसराय — में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालु गंगाजल लेने और घाट की सफाई के दौरान हादसे का शिकार हो गए.

Bihar : लखीसराय में DM-SP ने संभाली कमान, बोले — शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं छठ महापर्व!

पटना: एक परिवार के तीन युवक गंगा में समाए

पटना जिले के फतुहा अनुमंडल के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर नहाय-खाय के मौके पर तीन युवक — सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) — गंगा में डूब गए. तीनों एक ही परिवार से थे और छठ पूजा की तैयारी में जुटे थे. घाट साफ करने के बाद नहाने के दौरान एक युवक फिसल गया, उसे बचाने में दो और डूब गए. DDRF और स्थानीय गोताखोरों ने तीनों के शव निकाले.

Bihar : शेखपुरा का गर्व अभिराज नायक राष्ट्रीय ताइक्वांडो में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे!

वैशाली: गंगा स्नान में नाबालिग की मौत

देशरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में रणवीर पासवान नामक नाबालिग की गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई. रणवीर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य धर्मराज पासवान का बेटा था.

Bihar : बागमती में दिखा मगरमच्छ, छठ पूजा में श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा की मांग!

जमुई: छठ घाट की सफाई के दौरान दो युवक डूबे

बटीया थाना क्षेत्र में तीन युवक घाट साफ करने के बाद नहाने लगे. गहरे पानी में चले जाने से चिन दास (18) और सतीश कुमार की मौत हो गई. तीसरे साथी को ग्रामीणों ने बचा लिया.

Bihar : नहाए-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने सूर्य को अर्पित किया कद्दू-भात का प्रसाद!

बांका और बेगूसराय में भी हादसे

बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र में घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से चार नाबालिग नदी में गिरे. तीन को बचा लिया गया, लेकिन 16 वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गई. वहीं बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय मुकेश कुमार गंगा में स्नान करते वक्त डूब गया.

Bihar Election : रोती हुईं निकलीं महिलाएं… मोदी की सभा में गहनों की चोरी से मचा हड़कंप!

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान घाटों पर सावधानी बरतें, गहरे पानी में न जाएं और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.