Advertisement

Mob Lynching: नाम पूछा फिर पीटा, कान काटा, हाथ तोड़ा फिर मौत!

mritak ka bhai

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्ठा गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कपड़ा फेरी कर जीवनयापन करने वाले एक व्यक्ति को नाम पूछने के बाद भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित गगंदीवान मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद आलम के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अतहर हुसैन के रूप में हुई है। नवादा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।

WinterHeartRisk: ये 5 लोग सबसे ज्यादा खतरे में

Kushinagar: साहेब, बाद में लड़ना पहले पीने के लिए पानी तो दो !

मृतक के भाई मोहम्मद शाकिब ने बताया कि अतहर हुसैन पिछले तीन वर्षों से नवादा जिले के मरुई गांव में ससुराल में रहकर साइकिल से कपड़ा बेचने का काम करते थे। 5 दिसंबर की शाम भट्ठा गांव के पास उनकी साइकिल पंचर हो गई थी। सड़क किनारे अलाव ताप रहे कुछ लोगों से उन्होंने पंचर दुकान का पता पूछा। इसी दौरान लोगों ने उनका नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया, मौजूद लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

आरोप है कि भीड़ ने जलती लकड़ी से उनके शरीर पर वार किया, पिलास से कान काट दिया, हाथ तोड़ दिया और बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर रोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नालंदा जिला के विम्स अस्पताल, पावापुरी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस संबंध में रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वीरेंद्र कुमार संवाददाता नालंदा, सहारा समय