बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग में अब तक रुझानों के मुताबिक सरकार बनाने में NDA की बढ़त साफ दिख रही है. 243 सीटों में से 29 सीटों पर बिहार के वर्तमान मंत्रियों ने जीत की ओर बढ़त बनाई है. बीजेपी और JDU के दोनों डिप्टी सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, अपने-अपने क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं.
बीजेपी कोटे से मंत्री रेणु देवी बेतिया सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन जीतते दिख रहे हैं. जाले से जीवेश मिश्र, सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और धमदाहा से जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह भी लीड में हैं. सरायरंजन से नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी, नालंदा से मंत्री श्रवण कुमार और भोरे विधानसभा से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
Bihar Election Result: बिहार के बड़े नेताओं की स्थिति, एक नजर में!
मंत्रियों की जीत-हार की तस्वीर दोपहर तक लगभग साफ हो जाएगी. वर्तमान रुझानों के आधार पर कहा जा सकता है कि NDA की सरकार फिर से बिहार में सत्ता में लौट सकती है. चुनाव के दौरान जनता ने राज्य में विकास और सुशासन के मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की है.
Bihar Election : BJP में जश्न, राबड़ी आवास में सन्नाटा, मोकामा में छोटे सरकार के घर पार्टी!
विशेष रूप से, JDU और बीजेपी के मंत्रियों की लीड यह दर्शाती है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट सदस्य अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड 67.10% मतदान हुआ, जो 2020 के चुनावों से लगभग 10% अधिक है.
Bihar Election Result 2025 LIVE : रुझानों में नीतीश सरकार तय: NDA आगे, महागठबंधन और कांग्रेस पीछे!
NDA की बढ़त और मंत्रियों की लीड राज्य की राजनीति में स्पष्ट संकेत देती है कि नई सरकार जल्दी ही गठन के लिए तैयार हो सकती है. जनता की उम्मीदें अब नई सरकार के विकास और रोजगार के एजेंडे पर टिकी हैं.

























