Advertisement

Politics : महिलाओं की ताकत, बिहार की ताकत… तेजस्वी यादव ने खोला Women Power का पिटारा!

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं “अकल में नंबर-1 और मुख्यमंत्री नकल में नंबर-1” हैं. तेजस्वी ने बताया कि उनकी पार्टी ने ‘माई बहन मान योजना’ के तहत हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए देने की घोषणा की थी. उनकी योजना से घबराकर वर्तमान सरकार ने 10,000 रुपए देने का ऐलान किया, लेकिन यह व्यावहारिक नहीं है.

Politics : शराबबंदी और भ्रष्टाचार पर बड़ा वार… बसपा ने कहा, अब चुप नहीं बैठेंगे!

तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी, तो महिलाएं सच्चा लाभ पाएंगी. उन्होंने मोदी सरकार और बिहार सरकार की नीतियों की तुलना करते हुए बताया कि गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान में 1,200 रुपए वसूली जा रही है, जबकि उनकी सरकार में सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा. इसके साथ ही हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, जबकि वर्तमान सरकार केवल 125 यूनिट देने का ऐलान कर रही है.

Politics : 7 करोड़ की प्रॉपर्टी या 100 करोड़ की चाल? जन सुराज का दावा – ये तो बस ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी!

कार्यक्रम में तेजस्वी ने महिलाओं से कहा कि वे निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल हों और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं. उन्होंने महंगाई और रोजगार संकट को भी मुद्दा बनाया और याद दिलाया कि उनकी सरकार में 17 महीने में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपए किया गया.

Politics : मुजफ्फरपुर में NDA सम्मेलन बना रणभूमि… JDU बनाम LJP समर्थकों की कुर्सी-टेबुल जंग LIVE!

तेजस्वी ने तीन बड़े वादे दोहराए – माई बहन मान योजना, विधवा एवं बुजुर्ग पेंशन 1,500 रुपए और छात्राओं को विशेष स्कॉलरशिप. इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग करने वाली लड़कियों के लिए फीस में 75% तक की छूट और कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए मुफ्त बस/ट्रेन पास देने की बात कही.

Politics : सुपौल में बड़ा राजनीतिक उलटफेर… 13 वार्ड पार्षद जन सुराज पार्टी में शामिल!

उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के हितों की सुरक्षा और सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता होगी. इस संवाद में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उम्मीद का माहौल बना रहा.