Advertisement

Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!

नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में रविवार को राजद की चुनावी जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. मैदान “सरकार बदलनी है, इस बार तेजस्वी है तैयार” के नारों से गूंज उठा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच पर आते ही नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला और जनता से बदलाव की अपील की.

Bihar Election : RJD नेता दुलारचंद यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: तीन बार गाड़ी चढ़ाई गई थी… पसलियां टूटी, दिल चिपक गया — ये हत्या नहीं, दरिंदगी थी!

तेजस्वी ने कहा कि “20 साल से बिहार में एक ही सरकार है, लेकिन जनता को मिला क्या? बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार. थानों में बिना घूस के काम नहीं होता, दाखिल-खारिज में लूट चरम पर है, लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”

Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!

उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार को नए नेतृत्व की जरूरत है. “उम्र भले कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. हमने जो कहा है, वह करेंगे.” तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर नकलची सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार सिर्फ घोषणा में माहिर है, काम में नहीं.”

Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘माई-बहन मान योजना’ का ऐलान दोहराया. उन्होंने कहा कि “राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 यानी सालाना ₹30,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.” तेजस्वी के इस वादे पर भीड़ ने तालियों और नारों से स्वागत किया.

Bihar Election : प्रियंका गांधी बोलीं — ‘बिहार में प्रचार के दौरान मर्डर हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि “बिहार की सरकार अब बाहरी लोग चला रहे हैं. नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. अब जनता नीतीश-मोदी की नहीं, अपने बेटे तेजस्वी की सरकार बनाएगी.”

Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!

उन्होंने कहा कि “आज बिहार के नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान परेशान हैं और व्यापारी ठप हो चुके हैं. स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं. सरकार केवल विज्ञापन से चल रही है, काम से नहीं.”

Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन — SP, SDM हटाए गए! तेजस्वी बोले ‘EC मर चुका है!

जनसभा के अंत में तेजस्वी ने जनता से कहा —“बस एक मौका दीजिए… 20 साल में नहीं हुआ तो हम 20 महीने में दिखा देंगे.”

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा पहुंचे थे. भीड़ की ऊर्जा ने पूरे माहौल को चुनावी रंग में बदल दिया. राजद समर्थकों ने “तेजस्वी हमारा शेर है” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

तेजस्वी यादव की यह रैली राजद के चुनाव अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है. नालंदा में नीतीश कुमार का गढ़ माने जाने वाले इलाके में इतनी बड़ी भीड़ जुटना पार्टी के लिए उत्साहवर्धक संकेत है.