नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में रविवार को राजद की चुनावी जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. मैदान “सरकार बदलनी है, इस बार तेजस्वी है तैयार” के नारों से गूंज उठा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच पर आते ही नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला और जनता से बदलाव की अपील की.
तेजस्वी ने कहा कि “20 साल से बिहार में एक ही सरकार है, लेकिन जनता को मिला क्या? बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार. थानों में बिना घूस के काम नहीं होता, दाखिल-खारिज में लूट चरम पर है, लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”
Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!
उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार को नए नेतृत्व की जरूरत है. “उम्र भले कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. हमने जो कहा है, वह करेंगे.” तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर नकलची सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार सिर्फ घोषणा में माहिर है, काम में नहीं.”
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘माई-बहन मान योजना’ का ऐलान दोहराया. उन्होंने कहा कि “राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 यानी सालाना ₹30,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.” तेजस्वी के इस वादे पर भीड़ ने तालियों और नारों से स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि “बिहार की सरकार अब बाहरी लोग चला रहे हैं. नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. अब जनता नीतीश-मोदी की नहीं, अपने बेटे तेजस्वी की सरकार बनाएगी.”
Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!
उन्होंने कहा कि “आज बिहार के नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान परेशान हैं और व्यापारी ठप हो चुके हैं. स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं. सरकार केवल विज्ञापन से चल रही है, काम से नहीं.”
जनसभा के अंत में तेजस्वी ने जनता से कहा —“बस एक मौका दीजिए… 20 साल में नहीं हुआ तो हम 20 महीने में दिखा देंगे.”
सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा पहुंचे थे. भीड़ की ऊर्जा ने पूरे माहौल को चुनावी रंग में बदल दिया. राजद समर्थकों ने “तेजस्वी हमारा शेर है” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया.
तेजस्वी यादव की यह रैली राजद के चुनाव अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है. नालंदा में नीतीश कुमार का गढ़ माने जाने वाले इलाके में इतनी बड़ी भीड़ जुटना पार्टी के लिए उत्साहवर्धक संकेत है.

























