Advertisement

Politics : लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार-कर्नाटक विधान परिषद की साझा पहल!

पटना: बिहार विधान परिषद् में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की. यह बैठक विशेष रूप से उल्लेखनीय रही क्योंकि इसमें कर्नाटक विधान परिषद् की विशेषाधिकार समिति भी शामिल हुई.

Patna : प्यार, धोखा और खून – फुलवारी शरीफ में देवर की हत्या का खुलासा!

सभापति श्री सिंह ने कर्नाटक से आई समिति का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आपसी संवाद और अनुभव साझा करने से लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ती है. उन्होंने कर्नाटक विधान परिषद् की समिति के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Politics : 2047 तक विकास? तब तक पोता भी बूढ़ा हो जाएगा!

बैठक में बिहार विधान परिषद् के उप सभापति प्रो.(डॉ.) राम वचन राय, सत्तारूढ़ दल के सचेत्तक संजय कुमार सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह, विधान परिषद् के सचिव अखिलेश कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Munger : चार माह की दुल्हन, पति की बेवफाई ने छीन ली उसकी जिंदगी!

कर्नाटक विधान परिषद् की विशेषाधिकार समिति का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष एम. नागराज ने किया. उनके साथ समिति के सदस्य डा. एम. जी. मुले, डा. तलवार सवाना, श्री केशव प्रसाद, और श्री जगदेव गुठेदार भी मौजूद रहे.

Munger : चार माह की दुल्हन, पति की बेवफाई ने छीन ली उसकी जिंदगी!

इस बैठक में दोनों ही राज्यों की विधान परिषदों के विशेषाधिकार संबंधी प्रावधानों, उनके क्रियान्वयन और अनुशासनात्मक प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक का उद्देश्य आपसी सहयोग और अनुभवों का आदान-प्रदान कर संसदीय कार्यों की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करना था.

Bihar : 4.7 लाख उम्मीदवार, सिर्फ 1298 सीटें – कौन बनेगा अफसर?

कार्यक्रम का समापन आपसी धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में भी ऐसे संवाद जारी रखने की सहमति के साथ हुआ.

रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.