Advertisement

Bihar Election : दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट! कल 122 सीटों पर वोटिंग, नेपाल बॉर्डर सील — सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम!

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके में 8 से अधिक लोगों की मौत के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और राज्य के सभी जिलों में पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

Breaking : दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका! 8 की मौत, 24 घायल, देशभर में हाई अलर्ट जारी — देखें पूरी रिपोर्ट?

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार, 11 नवंबर को होनी है. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं. बिहार के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि संवेदनशील स्थानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों और मतदान केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाए.

Bihar Election : मोतिहारी में चुनाव से पहले मचा हड़कंप, फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ा लाखों का कैश, RJD-BJP दोनों पर कार्रवाई!

भारत-नेपाल सीमा को भी 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है. केवल नेपाल में रहने वाले बिहार के लोगों को ही आवश्यक पहचान पत्र दिखाने पर आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. रक्सौल, सीतामढ़ी, अररिया और मधुबनी बॉर्डर पर चेकिंग और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं.

Bihar Election : सिवान में सनसनी, महाराजगंज विधानसभा की वीवीपैट पर्चियां यहां कैसे पहुंचीं?

चुनाव आयोग ने बताया है कि दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं. करीब 3.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Bihar Election : भागलपुर में फर्जी डिग्री का बम फूटा, बीजेपी प्रत्याशी की डिग्री पर कांग्रेस ने उठाए सवाल!

राज्यभर में 1.25 लाख मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर EVM और VVPAT मशीनों की मॉक ड्रिल पूरी हो चुकी है. संवेदनशील बूथों पर शाम 5 बजे तक और सामान्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. हर स्ट्रॉन्ग रूम की GPS आधारित निगरानी की जा रही है.

Bihar Election : भभुआ में बवाल, झंडा लगाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले!

इस चरण में कई हॉट सीटों पर दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है—12 मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व डिप्टी सीएम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कई बाहुबली प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रशासन ने साफ किया है कि मतदान प्रक्रिया को शांति, पारदर्शिता और सुरक्षा के माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा.