Advertisement

Bihar News : बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, CM हाउस में नेताओं की बैठकों से सियासी सरगर्मी!

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. रविवार सुबह पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक गतिविधियां अचानक बढ़ गईं. केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय तथा रालोमा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री से महत्वपूर्ण चर्चा की. इसके तुरंत बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी मुलाकात कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जिससे राजनीतिक समीकरणों को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं.

Bihar News : तेजस्वी यादव करेंगे हार की समीक्षा, हारे प्रत्याशी होंगे शामिल!

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों को सोमवार को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. ऐसा अनुमान है कि शाम को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह की अंतिम तारीख और नए मंत्रिमंडल में संभावित चेहरों पर चर्चा हो सकती है.

Bihar News : जदयू की जीत पर पीके का ‘संन्यास’ पोस्टर… क्या सच में छोड़ेंगे राजनीति?

बताया जा रहा है कि सोमवार 17 नवंबर को मौजूदा सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस दौरान विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी राज्यपाल को भेजी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. माना जा रहा है कि 18 से 20 नवंबर के बीच नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इसमें शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने स्वयं इसका उल्लेख किया था.

Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!

इधर शनिवार देर रात जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. ये मुलाकातें नई सरकार की संरचना और सत्ता संतुलन से जुड़ी मानी जा रही हैं.

Bihar Election : RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सरकार में बनेगी मंत्री?

इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. मंत्री मदन सहनी ने विपक्ष पर हार के बाद बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया, जबकि जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष का हाल 2010 जैसा होना तय था. वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे.