Advertisement

Politics : बिहार का हिट ट्रेंड: अप्पू-पप्पू-गप्पू!

मोतिहारी: चिरैया में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐसा हुआ मानो शादी-ब्याह हो—दीप प्रज्वलित, फूलों की बारिश और नेताओं की ‘आशीर्वाद वाणी’. फर्क बस इतना था कि दूल्हा-दुल्हन की जगह राजनीति का माइक सजाया गया था.

Politics : नेपाल में कैदी भागे, बिहार में ट्रक फंसे… जनता पूछे – आखिर दोषी कौन? डिप्टी CM बोले – कांग्रेस!

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा जी ने भाषण में नेपाल, बांग्लादेश, कांग्रेस, राजद, पप्पू, गप्पू सबको मिला दिया. श्रोता बेचारे सोच में पड़ गए—ये कार्यकर्ता सम्मेलन है कि संयुक्त राष्ट्र की आपातकालीन बैठक?

Kaimur : कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादे अब खत्म, आकाश आनंद बोले- बसपा ही विकल्प!

सिन्हा जी बोले— कांग्रेस और राजद भारत में भी वही खेल खेलना चाहता है, जो नेपाल और बांग्लादेश में हुआ.
अब जनता समझ नहीं पाई कि नेता जी क्रिकेट का खेल बता रहे हैं या तख्ता पलट का खेल.

Bihar : नेपाल में तीसरे दिन भी हिंसा, प्रचंड की बेटी के घर से शव बरामद, सुप्रीम कोर्ट में आग, 25 हजार फाइलें खाक!

भाई-बहन योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा—जो माई-बहन का सम्मान नहीं कर सके, उनकी योजना पर कौन भरोसा करेगा?

Bihar : नीतीश के बाद जदयू का नया चेहरा? निशांत कुमार की चर्चा तेज!

कार्यकर्ता बोले—योजना का नाम ही भाई-बहन, अब भरोसा कौन करे—बचपन में तो भाई ही बहन का फ्रॉडिज्म करता था, कभी गुड़िया छीनकर, कभी चॉकलेट खाकर!

Bihar : नेपाल में हिंसा का असर: सीतामढ़ी बॉर्डर पर पकड़े गए 10 कैदी, बिहार सीमा सील; 10 हजार गाड़ियां फंसी!

आख़िर में सिन्हा जी ने राहुल गांधी को अप्पू, पप्पू और गप्पू बताकर ऐसा व्यंग्य किया जैसे कॉमिक्स का नया वॉल्यूम लॉन्च कर रहे हों.

Politics : सरकार फेल, भाई भी फेल – राघोपुर में बरसे तेजप्रताप यादव!

श्रोता ने ताली बजाई… कुछ ने हंसी दबाई… और कुछ ने सोचा—“कांग्रेस-राजद को छोड़िए, सर! अब बताइए पेट्रोल का दाम कब घटेगा?”

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.