Advertisement

Bihar Election : मंटन सिंह और रश्मि वर्मा का नामांकन वापस, चुनावी महाभारत में नया मोड़!

नवादा और अररिया की राजनीति में गुरुवार को दो बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के समीकरण को प्रभावित किया है.

Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!

नवादा के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने अपने नामांकन को वापस ले लिया. नामांकन वापस लेते समय मंटन सिंह भावुक हो उठे और कहा, “पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर नामांकन वापस लिया है, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और संगठन के फैसले का सम्मान करता हूं.” इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल देखा गया, क्योंकि मंटन सिंह एक मजबूत और जुझारू नेता माने जाते थे.

Bihar Election : मांझी में बोले नीतीश कुमार: ‘तोहनी का वोट देब न!’ एनडीए को जिताने की अपील!

वहीं, अररिया जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में भी सियासत में बड़ा मोड़ आया. भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी बनीं निवर्तमान विधायक रश्मि वर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यह निर्णय भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद लिया गया. रश्मि वर्मा ने कहा, “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फोन आने के बाद मैंने यह फैसला लिया है. अब मैं एनडीए प्रत्याशी संजय पांडेय के समर्थन में काम करूंगी और पार्टी हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी.”

Bihar Election : RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

इन घटनाओं के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक समीकरण में बदलाव देखने को मिल रहा है. वारिसलीगंज में कांग्रेस के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई है, जबकि नरकटियागंज में एनडीए को रश्मि वर्मा के समर्थन से चुनावी ताकत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?

इन दोनों घटनाओं ने चुनावी रणनीतियों को प्रभावित किया है और आगामी मतदान से पहले दोनों दलों के लिए यह महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.