Advertisement

Bihar Election : महागठबंधन में घमासान: रीतलाल ने मांगी रिहाई, मुन्ना शुक्ला की बेटी को RJD का टिकट; कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल!

बिहार चुनाव 2025 में टिकट बंटवारे और उम्मीदवारी को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है. एक ओर बाहुबली नेताओं के परिवार को तवज्जो दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पुराने कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज़ हैं.

Bihar Election : छपरा में गरजे अमित शाह, बोले — ‘RJD का टिकट मतलब बिहार का खतरा!

दानापुर से राजद प्रत्याशी और विधायक रीतलाल यादव ने पटना हाईकोर्ट से चार सप्ताह की अंतरिम रिहाई की मांग की है. उन्होंने अदालत से कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए बाहर रहना आवश्यक है. पटना हाईकोर्ट की सिंगल बेंच (जस्टिस अरुण कुमार झा) ने सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. रीतलाल यादव के वकील योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि, “यह विशेष परिस्थिति है, कोर्ट चाहे तो अस्थायी रिहाई दी जा सकती है.”

Bihar Election : नामांकन का महाकुंभ: भावुक हुईं बाहुबली की पत्नी, भारी भीड़ में खेसारी लाल का जलवा, मैथिली ठाकुर और रत्नेश कुशवाहा ने भी दाखिल किया पर्चा!

लालगंज सीट से राजद ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है. शुक्रवार को उन्होंने अपनी मां के साथ राबड़ी आवास पहुंचकर पार्टी का सिंबल लिया और नामांकन दाखिल किया. हालांकि, इससे पहले शिवानी शुक्ला ने तेजस्वी यादव और गठबंधन पर ही सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था — “तेजस्वी जी नहीं लड़ते तो आखिरी दिन टिकट नहीं कटता. मेरे पास पैसा होता तो मैं टिकट ले लेती.”

Bihar Election : BJP ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बताया ‘थाली का बैंगन!

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के टिकट वितरण पर ही सवाल खड़े किए हैं. बरबीघा सीट से त्रिशूलधारी सिंह को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि, “गजानंद शाही पिछले चुनाव में सिर्फ 113 वोट से हारे थे, फिर उन्हें क्यों नजरअंदाज किया गया?

Bihar Election : बरबीघा में नया जोश, नया नेता — त्रिशूलधारी सिंह का धमाकेदार कमबैक!

राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा से टिकट दिया था, लेकिन उनके वोटर लिस्ट में नाम न होने के चलते अब खुद खेसारी लाल चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, परसा सीट से तेजप्रताप यादव की साली करिश्मा राय (दरोगा राय की पोती) को टिकट देकर राजद ने नया राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश की है.

Bihar Election : पत्नी का नाम लिस्ट से गायब, अब खुद मैदान में उतरे खेसारी लाल!

सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में सहमति नहीं बन पाई है. खबर है कि मुकेश सहनी को 15 सीटों के साथ 1 राज्यसभा और 2 MLC सीटों का ऑफर दिया गया है. वे दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट से नामांकन कर सकते हैं.

Bihar Election : जदयू प्रवक्ता ने अनंत सिंह के प्रचार से किया साफ इनकार, कहा- अपने माथे पर ‘कलंक का टीका’ नहीं लगाना चाहता!

राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य, हिना पासवान और साधु पासवान जैसे नाम शामिल हैं.