Advertisement

Bihar Election : हरियाणा से 6 हजार लोग बिहार वोट डालने आए? जानिए प्रोफेशनल वोटर्स वाला पूरा मामला!

बिहार चुनाव के पहले चरण से पहले राजनीति में बड़ा बवाल मच गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और RJD सांसद एडी सिंह ने आरोप लगाया है कि हरियाणा से 6 विशेष ट्रेनें बिहार भेजी गईं, जिनमें लगभग 6 हजार लोग सवार थे. उन्होंने दावा किया कि ये सभी “प्रोफेशनल वोटर्स” हैं, जो चुनाव वाले राज्यों में जाकर वोट डालते हैं.

Bihar Election : यादव होकर BJP को वोट क्यों दिया? गोपालगंज में वोट के बदले लाठी-डंडा चल गया!

सांसदों के मुताबिक, 3 नवंबर को हरियाणा से छह ट्रेनें रवाना हुईं — दो करनाल से और दो गुरुग्राम से. इन ट्रेनों के यात्री बिहार के बरौनी और भागलपुर के लिए रवाना हुए. आरोप है कि हरियाणा BJP नेताओं ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर इन ट्रेनों की व्यवस्था कराई.

Bihar Election : जहानाबाद की सभा में गरजे तेजस्वी — बोले, अब बिहार बदलेगा!

RJD सांसद एडी सिंह ने कहा कि इन लोगों के पास फर्जी EPIC कार्ड हैं और ये हर चुनाव में वोट डालने के लिए भेजे जाते हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.

Bihar Election : दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को, नेपाल बॉर्डर सील!

इस बीच, रेल मंत्रालय ने सफाई दी है कि त्योहारों के मद्देनजर 12,000 स्पेशल ट्रेनें देशभर में चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिले. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री दावा कर रहे हैं कि उन्हें BJP नेताओं ने फ्री टिकट दी, ताकि वे बिहार जाकर वोट डाल सकें. कांग्रेस ने इस पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.