Advertisement

Politics : चुनावी मौसम में रोजगार की बहार… नीतीश बोले- हर साल 10 लाख युवा पाएंगे नौकरी!

वैशाली: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने युवाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस तरह राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए.

Lakhisarai : विश्व पर्यटन दिवस पर चमका लखीसराय – अपनी मिट्टी से जुड़े देश-विदेश के 100 सितारे!

नितीश कुमार रविवार को वैशाली जिले के दौरे पर थे. उन्होंने गोरौल में एक डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया और फिर देसरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों के कामकाज का जिक्र करते हुए महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं और अवसरों को रेखांकित किया.

Bihar : ‘अमावां’ रेलवे हाल्ट का नाम अब नरसिंहपुर, गांववासियों की जीत, पहचान और सुविधा दोनों वापस मिली!

सीएम ने बताया कि एनडीए सरकार ने युवाओं के रोजगार को लेकर पहले ही उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 39 लाख रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया है और अगले एक साल में यह आंकड़ा 50 लाख तक पहुंच जाएगा. नितीश कुमार ने भरोसा दिलाया कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजगार सृजन पर तेजी से काम जारी रहेगा.

Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांटी तलवार, कहा — अब ‘ओम क्रांति’ होगा!

जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार हर साल 10 लाख रोजगार देने के लक्ष्य पर काम करेगी और अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.”

Politics : ग्रामीणों ने विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद, अफरातफरी मची!

देसरी की इस जनसभा को लेकर स्थानीय युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. नितीश कुमार के इस बड़े ऐलान ने चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.