बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि एग्जिट पोल के नतीजे बिहार में एनडीए सरकार के पक्ष में चल रही लहर का नतीजा हैं. उन्होंने कहा कि असली परिणाम एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे और एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर भरोसा कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण योजनाओं का असर मतदान में दिखा है.” उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “उनका दिल सच्चाई जानता है, लेकिन वे स्वीकार नहीं कर रहे. बस एक-दो दिन की बात है, 14 तारीख को सब मान जाएंगे कि जनता ने उन्हें नकार दिया है.”
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने इस बार महागठबंधन को जनादेश दिया है. उन्होंने कहा, “हम आभार व्यक्त करते हैं बिहार की जनता का, जिन्होंने महागठबंधन पर विश्वास जताया और बिहार में बदलाव का फैसला किया.”
Bihar : पटना में जनसुराज के कैंप में आग, 5 बाइकें जलकर खाक!
तेजस्वी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “इन सर्वेक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. 14 नवंबर को परिणाम आने के बाद सब साफ हो जाएगा. जनता ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है.”
Bihar : दुलारचंद हत्याकांड: CID ने 3 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, बुलेट का खोखा नहीं मिला!
दोनों नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट है कि चुनावी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एनडीए और महागठबंधन दोनों अपने-अपने पक्ष में लहर का दावा कर रहे हैं. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद तय होगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा.

























