बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा आने में अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं. कल सुबह आठ बजे से राज्य के सभी 38 जिलों के 46 काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना शुरू होगी. इस बार बिहार में रिकॉर्ड 67% मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से 9% अधिक रही. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. पहले लेयर में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स यानी CAPF, CISF और CRPF तैनात हैं. दूसरे लेयर में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) और तीसरे लेयर में जिला सशस्त्र पुलिस (DAP) की तैनाती की गई है. सभी स्ट्रॉन्ग रूम 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में हैं और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. प्रत्याशी और उनके एजेंटों को CCTV फीड देखने की सुविधा भी दी गई है.
सासाराम में बुधवार रात काउंटिंग सेंटर के अंदर टीन के खाली बक्सों से भरा ट्रक घुस गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा.
Bihar Election : मोकामा में जंग वोट की नहीं, वर्चस्व की है! अनंत या सूरजभान — कौन बनेगा किंग?
कल सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट और ETPBS वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद EVM की गिनती आरंभ की जाएगी. आयोग के अनुसार, जब तक बैलेट की गिनती पूरी नहीं हो जाती, तब तक EVM की गिनती पूरी नहीं की जाएगी. सुबह नौ बजे से पहले रुझान आने लगेंगे.
पटना जिले के AN कॉलेज में काउंटिंग होगी. इसके आसपास के रूट कल सुबह पांच बजे से डायवर्ट रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां ही इस रूट से गुजर पाएंगी. राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती यहीं होगी.
Bihar : प्यार से कोर्ट तक पहुंचा रिश्ता – भोजपुरी एक्टर पर रेप का केस, पुलिस जांच में जुटी!
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले मोकामा विधानसभा का रिजल्ट आने की संभावना है, जबकि सबसे देर से दीघा का परिणाम घोषित होगा. हर विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जहां एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी.
Bihar : पटना के सबसे बड़े अस्पताल में मारपीट — इमरजेंसी गेट पर भिड़े गार्ड और परिजन!
राज्यभर में मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

























