Advertisement

Politics : भाजपा के इशारे पर कटे मतदाता नाम? कांग्रेस ने उठाया बड़ा सवाल!

पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बिहार में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) के दौरान गंभीर विसंगतियों का खुलासा किया. पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 25 जिलों के बूथों पर जांच में करीब 89 लाख विसंगतियाँ मिलीं, जिनमें बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम कटे हुए थे.

Munger : आंखों में आंसू, हाथों में उम्मीद…दो सगे भाई गंगा में डूबे, एक बचा!

खेड़ा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने सभी आपत्तियों को शून्य दर्ज कर दिया, जबकि वास्तविकता इससे उलट है. बिहार में कुल 65 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से काटे गए: पलायन (25 लाख), मृतक श्रेणी (22 लाख), पते पर अनुपस्थित (9.7 लाख), और दोहरा पंजीकरण (7 लाख). कांग्रेस की जांच में कई बूथों पर 70% से अधिक महिलाओं के नाम कटे पाए गए और मृतक श्रेणी में जिंदा लोगों के नाम शामिल थे.

Motihari : आकाशीय बिजली ने गिरने से 2 की मौत, 10 घायल, जानें कैसे बच सकते हैं आप!

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह कटे हुए नामों का घर-घर जाकर सत्यापन करे और महिलाओं, गरीबों और हाशिये पर खड़े लोगों के वोटों को सुरक्षित बनाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर यह प्रक्रिया हड़बड़ी में की गई और आम जनता का मत छीना जा रहा है.

Nalanda : भारत ने जापान को हराया! लेकिन असली स्टार कौन रहा?

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसे भाजपा के शह पर किया गया संदिग्ध SIR बताया. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और राहुल गांधी के प्रति प्रेम इस लड़ाई में कांग्रेस का साहस बढ़ा रहा है.

Politics : अमरेंद्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी! जनता और पार्टी के बीच पुल बनेंगे!

संवाददाता सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने किया. अन्य नेताओं में विधायक दल नेता डॉ. शकील अहमद खान, मीडिया विभाग चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रो अजय उपाध्याय और अन्य युवा नेता उपस्थित रहे.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.