बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है. इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 73% यानी 961 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि 423 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
Bihar : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, पटना में 3 किमी लंबा जाम!
पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जैसे अहम जिले शामिल हैं. इन जिलों में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं.
Bihar : दरभंगा बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, 5 को पकड़ा गया, 7 की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी!
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. तेजस्वी यादव राघोपुर से, तेज प्रताप यादव महुआ से, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से मैदान में हैं. इनके अलावा अनंत सिंह (मोकामा), रीत लाल यादव (दानापुर), ओसामा शहाब (रघुनाथपुर) और वीणा देवी (मोकामा) जैसे बाहुबली उम्मीदवार भी चर्चा में हैं.
मनोरंजन जगत से भी तीन बड़े नाम इस चुनावी रण में उतरे हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से राजद प्रत्याशी हैं, मैथिली ठाकुर अलीनगर से भाजपा की उम्मीदवार हैं, जबकि गायक रितेश पांडे करगहर सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार हैं. इनकी मौजूदगी से चुनावी मुकाबला और रोचक बन गया है.
पहले चरण की 10 हॉट सीटों में तारापुर, राघोपुर, महुआ, अलीनगर, छपरा, लखीसराय, मोकामा, हसनपुर, बखरी और कुरहनी प्रमुख हैं. इन सीटों पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. विशेषकर राघोपुर में तेजस्वी यादव, सतीश कुमार यादव और जन सुराज के चंचल सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, वहीं महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव अपने ही दल के खिलाफ मैदान में उतरकर सुर्खियों में हैं.
वित्तीय स्थिति की बात करें तो मुंगेर से भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनके पास 170 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दूसरी ओर CPI(ML) के प्रत्याशी प्रृंदावन राज सी के पास मात्र 37 हजार रुपए की संपत्ति बताई गई है.
सुरक्षा के मोर्चे पर 1,500 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कंपनियां, 60 हजार बिहार पुलिस जवान, 30 हजार स्पेशल आर्म्ड फोर्स कर्मी और लगभग 1.5 लाख चौकीदार तैनात किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर CCTV निगरानी और रियल टाइम रिपोर्टिंग की व्यवस्था की गई है.
6 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा (संवेदनशील इलाकों में शाम 4 बजे तक). वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी. इस बार का चुनाव विकास बनाम परिवारवाद, सुशासन बनाम जंगलराज और बाहुबल बनाम नए चेहरों की साख का बड़ा इम्तिहान माना जा रहा है.


























