लोक जनशक्ति पार्टी (LJP-R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ब्रह्मपुर से हुलास पाण्डेय, गोविंदगंज से राजू तिवारी, गरखा से सीमांत मृणाल और बखरी से संजय पासवान को पार्टी का सिंबल दिया गया है.
Bihar Election : राघोपुर में तेजस्वी का रोड शो, लालू, राबड़ी और मीसा भी मौजूद!
विशेष रूप से, सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस, चिराग पासवान के भांजे हैं. इसके अलावा, कुल 14 उम्मीदवारों को फाइनल किया गया है. ये सभी उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में LJP-R का प्रतिनिधित्व करेंगे.
सोनबरसा और राजगीर सीट पर टकराव
सोनबरसा सीट पर JDU और LJP-R के बीच टकराव देखने को मिला. यहां से JDU विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को दोबारा पार्टी ने टिकट दिया है. इससे पहले यह सीट NDA की साझा लिस्ट में LJP-R के खाते में बताई जा रही थी.
Bihar Election : सम्राट की वापसी या सोनी का पलटवार? शेखपुरा में जनता का फैसला तय करेगा इतिहास!
नीतीश कुमार ने स्वयं रत्नेश सदा को JDU का सिंबल देकर स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी अपने निर्णय पर अडिग है. राजगीर सीट चिराग पासवान के खाते में जाने से भी नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह टकराव आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की रणनीति और सीट शेयरिंग पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है.
चिराग ने 14 सीटों पर कैंडिडेट फाइनल किए
क्र. कैंडिडेट सीट
1 राजू तिवारी गोविंदगंज
2 सीमांत मृणाल गरखा
3 सुरेन्द्र विवेक साहेबपुर कमाल
4 संजय पासवान बखरी
5 प्रकाश चंद्र ओबरा
6 हुलास पांडे ब्रह्मपुर
7 अमित रानो बेलसंड
8 रानी कुमारी मखदुमपुर
9 रणधीर फतुहा
10 सोनू सिंह डेहरी
11 मिथुन यादव नाथनगर
12 पंकज पांडेय सुगौली
13 संजय सिंह सिमरी बख्तियारपुर
14 शंकर झा कसवा