Advertisement

Bihar Election : मेरी मां और बहन के वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर! पुष्पम प्रिया का चौंकाने वाला आरोप!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच पुष्पम प्रिया ने EVM मैनिपुलेशन का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार उनके गृहनगर, घर और हर मुहल्ले में उनके परिवार के वोट बीजेपी उम्मीदवार को ट्रांसफर कर दिए गए.

Bihar Election : बिहार चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया!

पुष्पम प्रिया ने बताया कि हर बूथ पर सैकड़ों वोटों का मैनिपुलेशन का प्रमाण सामने आया है. वोटर हतप्रभ हैं कि उनके वोट कहाँ गए. उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर उन्हें सैकड़ों वोट मिले, वहां वोटों की संख्या 0-2 या 5-7 दिखाई गई. उन्होंने यह भी कहा कि हर बूथ पर एक-सा पैटर्न दिखाई दे रहा है, जो सांख्यिकीय रूप से असंभव है.

Bihar Election : AIMIM ने बिहार में दर्ज की 4 सीटों पर जीत, ओवैसी ने जनता को धन्यवाद दिया!

पुष्पम प्रिया ने आरोप लगाया कि शायद जिसे EVM मैनिपुलेट करने का काम सौंपा गया था, उसे यह भी पता नहीं था कि वह उनके गृहनगर से चुनाव लड़ रही हैं, जहाँ उनके हज़ारों वोट थे. उन्होंने साफ कहा कि इस बार चुनाव में बड़ी चूक हुई है.

Bihar Election : तेजप्रताप का पोस्ट, ‘तेजस्वी फेलस्वी हो गया, NDA की एकता ने जिताया’!

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरी मां और बहन का वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर हुआ. यह सिर्फ मेरे वोट ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों के वोटों का पैटर्न समान है. इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं वोट मैनिपुलेशन हुआ है.”

Bihar Election : एनडीए ने रचा इतिहास – गोपालगंज के सभी 6 सीटों पर रचा शानदार जीत!

विश्लेषकों का कहना है कि पुष्पम प्रिया के आरोपों को गंभीरता से देखा जाना चाहिए. यह घटना भविष्य के चुनावों में EVM सुरक्षा और पारदर्शिता पर बहस को और तेज करेगी.

Bihar Election : दरभंगा के चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा-जदयू ने बनाई बढ़त, मैथिली ठाकुर ने भारी वोटों से जीत दर्ज की!

हालांकि चुनाव आयोग ने इस तरह के आरोपों पर जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ता इस मामले पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. पुष्पम प्रिया ने यह भी कहा कि वे इस मामले को उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों तक पहुंचाएंगी.

Bihar Election : गयाजी के इमामगंज से दीपा मांझी ने 25,856 वोटों से दर्ज की जीत!

इस प्रकार, बिहार चुनाव 2025 में EVM की विश्वसनीयता और मतगणना की पारदर्शिता पर यह नया विवाद उठ खड़ा हुआ है.