बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को पूरे जोश के साथ जारी है. 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक 11% मतदान दर्ज किया गया है. इस फेज में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो रही है, जिनमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है. मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

_ बिहार चुनाव 2025 अपडेट _
- सारण में CPI प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र कुमार की गाड़ी पर हमला: जैतपुर में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला, पुलिस ने संभाली स्थिति
मांझी विधानसभा सीट से सीपीआई प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र कुमार की गाड़ी पर जैतपुर में हमला हुआ है. आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. इलाके में तनाव का माहौल है. डॉ. सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विरोधियों में हार का डर है, इसलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- बगहा में मुकेश सहनी की सभा रद्द: लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर मोबाइल से किया वर्चुअल संबोधन
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी को बगहा में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने से उनकी प्रस्तावित सभा रद्द हो गई. सूत्रों के मुताबिक, देरी से पहुंचने के कारण ज़िला प्रशासन ने सभा की इजाज़त नहीं दी. बगहा के बिमल बाबू मैदान में सुबह 10 बजे से हजारों लोग उनका इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. मुकेश सहनी ने बाद में मोबाइल के ज़रिए वर्चुअल संबोधन कर जनता से संवाद किया और कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत बिहार के सम्मान और विकास की जीत होगी.
- लखीसराय में डिप्टी CM की गाड़ी पर पथराव:विजय सिन्हा बोले- ये RJD के गुंडे हैं!

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मतदान के दौरान लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां कुछ उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके. घटना के बाद विजय सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये RJD के गुंडे हैं, इनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा!” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव में हार देखकर बौखला गया है और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- बिहार में इस बार एनडीए की जबरदस्त जीत तय है: RLM सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा

रालोसपा (RLM) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि पूरे बिहार में इस बार एनडीए की जबरदस्त जीत होने वाली है. उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर वोट देने का मन बना लिया है. राघोपुर सीट से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा, उनके लिए ऐसा कहना जरूरी है, क्योंकि हर उम्मीदवार को अपने पक्ष में माहौल दिखाने की कोशिश करनी चाहिए. कुशवाहा ने विश्वास जताया कि इस बार एनडीए को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिलेगा और बिहार में एक मजबूत सरकार बनेगी.
- मैं अपने छोटे भाई यस राज को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा: चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने अपने छोटे भाई यस राज पासवान पर बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा, “मैं अपने छोटे भाई यस राज को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.” चिराग ने कहा कि परिवार के भीतर जो कुछ हुआ, उसने उन्हें गहराई से आहत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन रिश्तों में विश्वास और मर्यादा सबसे ऊपर होती है. लोजपा प्रमुख ने यह भी कहा कि वह जनता के फैसले पर पूरा भरोसा रखते हैं और बिहार की जनता अब जाति नहीं, विकास के नाम पर वोट दे रही है. चिराग ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी को मजबूत बनाएं.
- तेजप्रताप ने महुआ में बूथ का लिया जायजा

जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 69 और 70 पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. इस सीट पर राजद ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है. मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि हर पार्टी का अपना-अपना चुनावी अभियान होता है. उन्होंने तेजस्वी यादव के महुआ में प्रचार पर कहा, “ये अपनी-अपनी पार्टी का मामला है.” तेजप्रताप ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की और कहा कि जनता जिस पर भरोसा करेगी, वही विजेता बनेगा. महुआ में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साहपूर्ण माहौल देखा गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- मुंगेर के जमालपुर में पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने अपना वोट डाला

पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को जमालपुर स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हर नागरिक का एक वोट लोकतंत्र की मजबूती की पहचान है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे घरों से निकलकर उत्साहपूर्वक मतदान करें. शिवदीप लांडे ने कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि यह देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि बिहार आज विकास की राह पर है और इसमें जागरूक मतदाता की भूमिका सबसे अहम है. जमालपुर के बूथों पर सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है.
- मंत्री मंगल पांडे ने सलेमपुर, सीवान सदर में अपना वोट डाला

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को सलेमपुर, सीवान सदर स्थित अपने बूथ पर मतदान किया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंत्री मंगल पांडे ने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के नाम पर वोट दे रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे घरों से बाहर निकलकर अपने मतदान का अधिकार ज़रूर प्रयोग करें, क्योंकि एक वोट बिहार के भविष्य को दिशा दे सकता है. सीवान के कई बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न पूरी हो सके.
- गोपालगंज में नेताओं ने किया मतदान: ओम प्रकाश गर्ग और इम्तेयाज़ भुट्टो ने डाला वोट

गोपालगंज में आज मतदान का उत्साह चरम पर है. शहर के बूथ संख्या 153 पर कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश गर्ग और राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों नेता वोट डालकर जब बाहर निकले तो समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जनता से अपील की— “लोकतंत्र के इस पर्व में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है.”
गोपालगंज में सुबह से ही लंबी कतारें, युवा और बुजुर्ग दोनों में जोश दिख रहा है.
- श्रवण कुमार बोले, नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते, एनडीए का होगा क्लीन स्वीप

ग्रामीण विकास मंत्री व एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बेन के बूथ संख्या 271 पर परिवार संग वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि एनडीए को 90 से 99 सीटें मिलेंगी और महागठबंधन का “सूपड़ा साफ” होगा. खेसारी लाल यादव पर पलटवार करते हुए बोले— “नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते.” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं, हर जिले में कॉलेज-विश्वविद्यालय खोले गए और नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्जीवन हुआ.
- लखीसराय में बूथ कैपचरिंग की अफवाह पर पहुंचे SP, बोले— “ऐसी कोई बात नहीं”
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के क्षेत्र के खुडयारी गांव (बूथ 404-405) पर बूथ कैपचरिंग की खबर पर SP अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे और फ्लैग मार्च कराया. जांच के बाद बोले— “ऐसी कोई बात नहीं.” उधर, लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा— “तवे पर रोटी पलटनी चाहिए.”
- पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मतदान कर्मी से बहस
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 238 पर आज मतदान के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. बीजेपी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मतदान कर्मियों से बहस हो गई. दरअसल, नंदकिशोर यादव ने मतदान के समय विधानसभा स्पीकर का पहचान पत्र दिखाया, लेकिन कर्मियों ने वोटर आईडी कार्ड की मांग की. इस पर विधायक नाराज़ हो गए और कुछ देर तक बहस चली. आख़िरकार उन्होंने वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिसके बाद उन्हें मतदान की अनुमति दी गई. घटना के बाद बूथ पर कुछ देर हलचल का माहौल बना रहा.
- छपरा में 150 वोटर्स का नाम लिस्ट से गायब, मतदाताओं में भारी आक्रोश
छपरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहां करीब 150 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए, जिससे लोगों में नाराज़गी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वर्षों से इसी क्षेत्र में मतदान करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. कई मतदाताओं ने शिकायत की कि वोटर स्लिप मिलने के बावजूद जब वे बूथ पहुंचे, तो सूची में उनका नाम नहीं मिला. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन मतदाता प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़ हैं.
- दरभंगा में 1 लाख रुपए के साथ BJP प्रत्याशी का रिश्तेदार पकड़ाया
दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव में बुधवार रात एक युवक को ग्रामीणों ने 1 लाख रुपए के साथ पकड़ लिया. उसके पास से बीजेपी का झोला भी मिला है. जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी लेने पर बड़ी रकम बरामद हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और रकम के स्रोत का पता लगाया जा रहा है.
- तारापुर में जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने पत्नी संग डाला वोट, बोले— “फिर बनेगी नीतीश कुमार की सरकार”

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इसी बीच जेडीयू के वर्तमान विधायक राजीव कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ लौना मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा— “कोई वैकेंसी नहीं है, बिहार में नीतीश जी और देश में नरेंद्र मोदी ही जनता की पहली पसंद हैं.” वहीं, उनकी पत्नी ने कहा कि “हमने कमल का बटन दबाया है, बिहार में विकास की धारा जारी है और नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है, इसलिए वे दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.”
- लालगंज में RJD प्रत्याशी अन्नु शुक्ला ने डाला वोट, कहा— “बच्चों के भविष्य के लिए करें मतदान”
वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार अन्नु शुक्ला ने आज मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करें. अन्नु शुक्ला, जो बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, ने कहा कि “हर मतदाता का एक वोट बदलाव ला सकता है. हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सही निर्णय लेना चाहिए.” उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ भी मौजूद रही.
- हिलसा में दिव्यांगों के लिए नहीं हुई व्हीलचेयर की व्यवस्था, मतदाताओं को हो रही परेशानी
नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के थरथरी प्रखंड स्थित बूथ संख्या 297 और 298 पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस वजह से दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बावजूद इस लापरवाही से दिव्यांग मतदाताओं में नाराज़गी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए, ताकि सभी मतदाता बिना बाधा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
- पवन सिंह का स्टाइलिश अंदाज़—जोकहरी में डाला वोट, बोले “मेरा वोट विकास को
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज भोजपुर के जोकहरी गांव में अपने स्टाइलिश अंदाज़ में वोट डाला. लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान केंद्र पर उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा, मेरा वोट विकास को है. चुनावी सवालों पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, अभी तो बस वोट देना है, बात बाद में करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करें और बिहार के विकास में अपनी भूमिका निभाएं.
- सहनी बोले- अपने वोट का करें सही इस्तेमाल, यही लोकतंत्र की ताकत है
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. सहनी ने युवाओं और पहली बार वोट करने वालों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचें और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपनी भागीदारी निभाएं.
- वैशाली में भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुंचा युवक, बना आकर्षण का केंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान वैशाली जिले से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां एक युवक भैंस पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला. ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच यह नजारा चर्चा का विषय बन गया. युवक ने कहा कि वह अपने अंदाज़ में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहता था. उसकी इस अनोखी पहल से माहौल हल्का-फुल्का और रोचक हो गया, वहीं प्रशासन ने भी इसे लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का प्रतीक बताया.
- कुशेश्वरस्थान में चार बूथों पर शून्य मतदान, ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सुघराइन पंचायत में सड़क निर्माण नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. बूथ संख्या 284, 285, 286 और 287 पर एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. नाराज ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं होती, तब तक वे मतदान से दूर रहेंगे. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश शुरू की है.
- तेजप्रताप बोले- माता-पिता के आशीर्वाद का खास महत्व है
महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने मतदान के बाद कहा कि जीवन में माता-पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ा बल होता है. उन्होंने बताया कि वे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आशीर्वाद से जनता की सेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरें हैं. तेजप्रताप ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की.
- रघुनाथपुर में ओसामा ने किया मतदान
सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब ने अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है.
- तारापुर में RJD उम्मीदवार का आरोप — कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है
मुंगेर के तारापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को प्रशासन और विपक्षी दलों द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
- बिहारशरीफ में पर्ची बांटने पर 4 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में
बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. आरोप है कि वे वार्ड 16 के बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया और आरोप लगाया कि संबंधित दरोगा आरजेडी समर्थक हैं. पुलिस ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!
EVM खराब, कई जिलों में मतदान प्रभावित
वोटिंग शुरू होते ही कई जिलों से EVM खराब होने की खबरें आने लगीं. वैशाली के लालगंज, दरभंगा, राघोपुर, दानापुर और बख्तियारपुर में कई बूथों पर मशीनें खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई. वैशाली में तो लोग “वोट चोर वापस जाओ” के नारे लगाने लगे. दरभंगा के बूथ नंबर 153 और राघोपुर के एक बूथ पर मशीनें दुरुस्त होने में करीब एक घंटा लग गया. बख्तियारपुर में बूथ नंबर 316 पर EVM खराब होने के कारण लंबी कतारें लग गईं.

लालू परिवार ने डाला वोट
पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. राबड़ी देवी ने मीडिया से कहा, “मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है. तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं.” तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को नया भविष्य चाहिए, जनता बदलाव के लिए तैयार है.”

मतदाता बहिष्कार और बूथ पर हंगामा
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा के तीन बूथों पर लोगों ने सड़क और पुल निर्माण न होने के विरोध में वोट बहिष्कार किया. वहीं, आरा में वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला मतदाता को सुरक्षाकर्मियों ने गोद में उठाकर बूथ तक पहुंचाया — यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

नेताओं का जमघट और बयानबाज़ी
सुबह मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने दरभंगा में पूजा की और कहा कि “जनता विकास के नाम पर वोट करेगी.” वहीं राजद प्रत्याशी वीणा देवी (मोकामा) ने कहा, “बिना डर मतदान करें, प्रशासन ने पूरी सुरक्षा दी है.” सम्राट चौधरी ने मतदान के बाद कहा कि “नीतीश कुमार हमारे मुखिया हैं और एनडीए एकजुट है.”

प्रशासनिक सख्ती और सुरक्षा
लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर और खगड़िया जैसे जिलों में ड्रोन से निगरानी और घुड़सवार पुलिस पेट्रोलिंग की गई. संवेदनशील सीटों — सिमरी बख्तियारपुर, तारापुर, महिषी और जमालपुर — पर मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित रखा गया है.
फतुहा में एक पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!
पहले फेज़ में इन सीटों पर नज़र
पहले चरण में 10 सीटों को हॉट सीट माना जा रहा है — राघोपुर, महुआ, मोकामा, तारापुर, सिमरी बख्तियारपुर, बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा ग्रामीण, वैशाली और लखीसराय.
Bihar Election : भागलपुर में अखिलेश यादव की चुनावी रैली, बोले— तेजस्वी देंगे रोजगार और न्याय!
आयोग की अपील — पहले मतदान, फिर जलपान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पहले मतदान करें, फिर जलपान.” वहीं चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की.
सुबह से लेकर दोपहर तक पूरे बिहार में मतदान का माहौल उत्साहपूर्ण बना हुआ है. हालांकि EVM की तकनीकी खराबी और कुछ जगहों पर मतदाता बहिष्कार ने प्रशासन की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है. फिलहाल आयोग का दावा है कि शाम तक मतदान प्रतिशत में तेज़ी आएगी, और बिहार एक बार फिर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएगा.
बिहार के 18 जिलों का वोटिंग %
जिला 9 बजे 11 बजे
खगड़िया 14.15% 28.96%
दरभंगा 12.48% 26.07%
गोपालगंज 13.97% 30.04%
पटना 12.48% 23.71%
नालंदा 12.45% 26.86%
बेगूसराय 14.60% 30.37%
भोजपुर 13.11% 26.76%
मधेपुरा 13.74% 28.46%
मुंगेर 13.37% 26.68%
मुजफ्फरपुर 14.38% 29.66%
लखीसराय 7.00% 30.32%
बक्सर 13.28% 28.02%
वैशाली 14.30% 28.67%
शेखपुरा 12.97% 26.04%
समस्तीपुर 12.86% 27.92%
सहरसा 15.27% 29.68%
सारण 13.30% 28.52%
सीवान 13.35% 27.09%
टोटल 13.13% 27.65%

























