बिहार की 243 विधानसभा सीटों की मतगणना आज पूरे जोरों पर चल रही है. दोपहर तक लगभग सभी सीटों की तस्वीर साफ हो गई.
Bihar Election : रुझानों में नीतीश सरकार की वापसी, JDU ने बताया सुशासन का असर!
पटना में JDU ऑफिस के बाहर ‘टाइगर अभी जिंदा है‘ के पोस्टर लगे हुए हैं और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बीजेपी ऑफिस में भी जीत का उत्सव देखने को मिल रहा है. वहीं, राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है, क्योंकि महागठबंधन की ओर से बड़ी सफलता नहीं मिल रही.
Bihar Election Result 2025 LIVE : रुझानों में नीतीश सरकार तय: NDA आगे, महागठबंधन और कांग्रेस पीछे!
मोकामा में छोटे सरकार के घर पर पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लड्डू खिलाए. तेजप्रताप यादव आधी रात को महुआ के स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे और बाहर आने के बाद कहा कि सब ठीक है.
मतगणना के दौरान सभी काउंटिंग सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी 24 घंटे CCTV के जरिए हो रही है.
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 67% मतदान हुआ, जो 2020 से लगभग 10% ज्यादा है. रुझानों में JDU सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और NDA गठबंधन स्पष्ट बढ़त बनाए हुए है.
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार की काउंटिंग में बीजेपी और JDU के लिए सफलता ने उत्साह का माहौल बना दिया है, जबकि महागठबंधन और RJD कार्यकर्ता थोड़े निराश दिखाई दे रहे हैं.
Bihar Election : राजद एमएलसी के विवादित बयान पर FIR – DGP बोले, गैर जिम्मेदाराना बयान!
यह चुनाव बिहार की राजनीति में JDU की वापसी और सुशासन की ताकत को स्पष्ट रूप से दर्शा रहा है.

























