Advertisement

Bihar Election : जनसुराज की दूसरी सूची जारी: 65 उम्मीदवारों में समाज के हर वर्ग को मिली हिस्सेदारी!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की. इस सूची में कुल 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं पार्टी ने जातीय और सामाजिक समीकरण को संतुलित रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है.

Bihar Election : सीटों के बंटवारे पर नाराज़ कुशवाहा! क्या भाजपा अब RLSP के सामने कमजोर पड़ेगी?

पार्टी के अनुसार, दूसरी सूची में 18 उम्मीदवार अनुसूचित जाति (SC) से, 1 अनुसूचित जनजाति (ST) से, 14 अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से और 11 मुस्लिम समुदाय से हैं। बाकी उम्मीदवार सामान्य वर्ग से लिए गए हैं.

Bihar : 200 खिलाड़ियों के बीच शेखपुरा के 11 सितारे चमके, ब्लैक बेल्ट में मिली सफलता!

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने जो वादा किया था कि जिसकी जितनी संख्या है, उसे उतनी भागीदारी दी जाएगी। पार्टी 243 सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतार रही है, जो अपने समाज और क्षेत्र में ईमानदारी से काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 70 सीटों पर अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लोगों को मौका दिया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास चुनाव लड़ने के लिए साधन नहीं हैं, तो पार्टी उसकी मदद करेगी और उसे प्रशिक्षण भी देगी.

Bihar Election : नालंदा में शुरू हुआ जनसुराज का युद्ध मोर्चा! क्या पूनम सिन्हा भ्रष्टाचार की दीवार ढहा पाएंगी?

इस सूची में सबसे चर्चित नाम भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा का है। 74 वर्षीय झा ने भागलपुर दंगे के दौरान मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही बिहार की नई राजनीति का चेहरा होंगे.

Bihar Elections : महुआ में तेजप्रताप यादव सक्रिय! कौन जीतेगा और कौन हारेगा, सबकी नजरें यहां!

पहली और दूसरी सूची मिलाकर जनसुराज अब तक 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिनमें 25 आरक्षित सीटें शामिल हैं। अब 91 सीटों की घोषणा बाकी है। पार्टी का कहना है कि हर दो दिन में नई सूची जारी की जाएगी.

Bihar Election : पवन सिंह की मां बिहार राजनीति में कर सकती हैं धमाकेदार एंट्री!

9 अक्टूबर को जारी पहली सूची में 51 उम्मीदवार शामिल थे, जिनमें डॉक्टर, शिक्षक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे। पहली सूची में मोरवा से जागृति ठाकुर, अस्थावां से लता सिंह और गोपालगंज से प्रीति किन्नर जैसे चर्चित नाम थे.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बनेंगे तीसरे मोर्चे का चेहरा? ओवैसी और पारस के साथ नई राजनीतिक चाल!

प्रशांत किशोर ने कहा, “हम न जात के नाम पर, न धर्म के नाम पर राजनीति करेंगे। हमारा लक्ष्य है ईमानदार, सक्षम और जनता से जुड़े लोग विधानसभा में भेजना।”