Advertisement

Bihar Election : बीवी को छोड़ दूंगा, लेकिन पार्टी को नहीं!” — बिहार में चुनावी प्यार का नया लेवल!

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बयान भी अब मनोरंजन का नया डोज़ बनते जा रहे हैं. किशनगंज के बहादुरगंज में AIMIM समर्थक गुलाम मुस्तफा का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंसी का तूफान खड़ा कर दिया है.

Bihar Election : BJP, JDU, LJP(R) – सबको मिला हिस्सा, लेकिन सब खुश नहीं!

दरअसल, AIMIM प्रत्याशी और पूर्व विधायक तौसीफ आलम के आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान मुस्तफा साहब भावनाओं में बह गए. उन्होंने माइक थामते ही कहा, “हम लोग AIMIM के दीवाने हैं. अगर मेरी बीवी AIMIM को वोट नहीं देगी, तो मैं बीवी को छोड़ दूंगा, लेकिन पार्टी को नहीं!”

Bihar Election : बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल, बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव!

अब भला ऐसा बयान सुनकर कौन चुप रहता! वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे हाथों-हाथ लपक लिया. किसी ने लिखा — “ये होता है सच्चा समर्पण!” तो किसी ने चुटकी ली — “बीवी नाराज़ हों या मायके चली जाए, लेकिन वोट AIMIM को ही जाएगा!”

Bihar Election : लालू परिवार और घोटाले… तेज प्रताप ने मीडिया को दिया ये जवाब!

लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अब बिहार में शादी से पहले लड़का-लड़की धर्म या जाति नहीं, पार्टी पूछकर रिश्ता तय करेंगे — “आप AIMIM सपोर्ट करती हैं या नहीं?

दिलचस्प बात ये रही कि मुस्तफा का यह बयान उनकी पत्नी की मौजूदगी में दिया गया था. दर्शक बोले, “भाईसाहब, अब अगली मीटिंग किचन में होगी!

Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!

राजनीति में समर्पण तो देखा है, मगर ऐसा “दिल से समर्पण” पहली बार देखा गया. कुल मिलाकर बिहार चुनाव ने साबित कर दिया — “यहां हर चीज़ में पॉलिटिक्स है — अब प्यार में भी!

रजी अहमद, किशनगंज.