पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है. पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह बिहार में ईमानदार राजनीति और विकास के मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएगी.
Politics : तेजस्वी की हुंकार, बीजेपी का वार, PK का प्लान — देखिए चुनावी जंग का ट्रेलर!
जारी सूची के अनुसार, बेगूसराय, दरभंगा, सारण, पूर्णिया, मधुबनी, पटना, किशनगंज, सीतामढ़ी, मोतिहारी और बक्सर जिलों की विभिन्न सीटों से उम्मीदवार उतारे गए हैं.
पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम और सीटें इस प्रकार हैं — बेगूसराय से डॉ. मीरा सिंह, कुशेश्वर से योगी गोपाल, तरैया से अमित कुमार सिंह, कदवा से भानु भारतीय, बेनीपट्टी से शुभम यादव, फुलवारी से अरुण कुमार रंजन, बांकीपुर से डॉ. पंकज कुमार, किशनगंज से अरशद आलम, परिहार से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज से अशोक कुमार सिंह और बक्सर से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
Bihar Election 2025 – 40 दिन की चुनावी जंग, किसके सिर सजेगा ताज?
प्रदेश प्रभारी अजय यादव ने कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है. पारंपरिक दलों से जनता का भरोसा उठ चुका है और अब समय आ गया है कि आम आदमी की सरकार बने. हमारे उम्मीदवार शिक्षित, स्वच्छ छवि वाले और समाजसेवा से जुड़े हुए लोग हैं.
Bihar : दो चरण, दो तारीखें, एक लोकतंत्र… बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पूरी जानकारी!
अजय यादव ने बताया कि यह सिर्फ पहली सूची है, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार बिहार की जनता के बीच दिल्ली और पंजाब मॉडल लेकर जाएगी, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन उसकी प्रमुख प्राथमिकता होगी.