Advertisement

Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग खत्म 68.52% मतदान हुआ, किशनगंज में 77.75% तो नवादा में सिर्फ 57.76% वोटिंग, रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और आखिरी फेज में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई. इस चरण में कुल 68.52% मतदान हुआ. किशनगंज में सबसे अधिक 77.75% वोटिंग दर्ज की गई, जबकि नवादा में सबसे कम 57.76% वोट डाले गए. पहले फेज में राज्य भर में 65.08% मतदान हुआ था. दोनों चरणों को मिलाकर कुल मतदान 66.81% रहा, जो 2020 के 57% की तुलना में करीब 10% अधिक है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया कि दूसरे फेज की 122 सीटों में से 80 सीटें उनकी पार्टी जीतने वाली है. वहीं, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं और उनका मन गदगद है. वहीं शुरुआती रुझानों में NDA की सरकार बनती दिख रही है. अनुमान है कि गठबंधन को 145-160 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना है.

  • 4,109 संवेदनशील बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग खत्म!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 45,399 बूथों में से 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया था. इन संवेदनशील बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग पूरी हो गई.विशेष रूप से औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित 402 बूथों पर भी मतदान समय पर ही समाप्त हुआ. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए थे ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

  • नदी पार कर वोट डालने पहुंचे लोग — लोकतंत्र के दीवाने देखिए!

किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत के बूथ संख्या 80 पर मतदान के लिए मतदाताओं का जज़्बा देखने लायक है. यहां ग्रामीण सुहिया रेतुआ नदी पर बने अस्थायी चचरी पुल से होकर वोट डालने जा रहे हैं. नदी पर बने इस लकड़ी और बांस के पुल से गुजरना जोखिम भरा है, लेकिन मतदाताओं के हौसले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल बरसात में यह पुल बह जाता है और उसे दोबारा ग्रामीण ही मिलकर बनाते हैं. बावजूद इसके, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह से लाइन में लगे हैं.

  • पिता को मुखाग्नि देने के बाद बेटे ने निभाया लोकतांत्रिक फर्ज़!

सुपौल जिले से एक भावनात्मक खबर सामने आई है. यहां बूथ नंबर 3 पर मतदाता संजय कुमार ने मतदान कर मिसाल पेश की. संजय ने बताया कि सुबह अपने पिता को मुखाग्नि देने के बाद वे सीधे मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा, “पिता हमेशा कहते थे कि मतदान ज़रूर करना चाहिए. आज उनका आशीर्वाद लेकर वोट करने आया हूं.” संजय कुमार उत्तरी पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे, जिसे देखकर कई मतदाता भावुक हो उठे. वहां मौजूद लोगों ने उनके इस कर्तव्यनिष्ठ कदम की सराहना की और कहा कि संजय ने लोकतंत्र के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाई है.

  • जमुई में वोटिंग के बीच ईंट-पत्थर से मचा बवाल!

जमुई विधानसभा क्षेत्र के झुंडों गांव में मतदान के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया और मामला पत्थरबाजी और तोड़फोड़ तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र संख्या 381 और 382 पर पोलिंग पार्टी के एक अधिकारी पर ग्रामीणों ने पैसे लेने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने उसे बंधक बनाने की कोशिश की. इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग विरोध में उतर आए, जिससे झड़प शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए, जिसमें विशाल कुमार नामक युवक घायल हो गया. घटना में कई घरों के कांच टूट गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि झड़प के दौरान कुछ लोग उनके घरों में घुस गए और तोड़फोड़ की. मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी-सह-एसडीओ सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थाना अध्यक्ष और बीडीओ दल-बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है, और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

  • वोटिंग के बीच JDU प्रत्याशी गाड़ी पर झंडा लगाकर घूमते पकड़े गए!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर मतदान के दौरान क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे एक बूथ से दूसरे बूथ तक अपनी गाड़ी से जाते दिख रहे हैं. इस दौरान गाड़ी पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) का झंडा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मतदान दिवस पर किसी भी प्रत्याशी या पार्टी प्रतीक का सार्वजनिक प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

  • बिहार में वोटिंग जोश से भरी — 60% पार, किशनगंज में सबसे ज्यादा, नवादा में सबसे कम वोटिंग, पहले चरण से 6% ज्यादा — जनता ने दिखाया जोश!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब तक 60.40% मतदान दर्ज किया गया है. यह पहले चरण की तुलना में करीब 6% ज्यादा है, जिससे साफ है कि मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा वोटिंग किशनगंज में 66.10% दर्ज की गई है. यह इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. वहीं, सबसे कम मतदान नवादा में 53.17% हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जगहों पर EVM खराब होने से प्रक्रिया में थोड़ी देर हुई. राज्य के कई बड़े नेताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. अब शाम तक वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

  • मोतिहारी में पकड़े गए 3 फर्जी वोटर — खुली चुनावी गड़बड़ी!

मोतिहारी से बड़ी खबर— ढाका विधानसभा क्षेत्र में 3 फर्जी वोटर पकड़े गए. जानकारी के मुताबिक, यह मामला कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां हसीबुल्ला, सुल्तान अहमद और आसिफ अनवर नामक तीन युवकों को अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर किसी दूसरे के नाम पर वोट डालने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. चुनाव कर्मियों की सतर्कता से मामला तुरंत पकड़ में आ गया. तीनों को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है. प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच जिले के अन्य मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है.

  • नवादा में बीजेपी प्रत्याशी को खदेड़ा — बेतिया में पकड़ा गया राजद समर्थक!
पुलिस गिरफ्त में राजद समर्थक

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक करीब 47.62% मतदान दर्ज किया गया है. इस बीच कई जिलों से तनाव और अनियमितता की खबरें सामने आ रही हैं. नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के बगोदर गांव में बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, बेतिया जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां राजद समर्थक को पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मौके से नकदी भी बरामद की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बिहार की 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर के बाद कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है.

  • बांका में बहिष्कार खत्म — ओड़हरा गांव में 1 बजे शुरू हुआ मतदान!

बांका जिले के रजौन प्रखंड के ओड़हरा गांव में सुबह से जारी वोट बहिष्कार आखिरकार खत्म हो गया. ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान से दूरी बना ली थी. प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप और समझाने-बुझाने के बाद लगभग दोपहर 1 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद मतदाता धीरे-धीरे बूथ पर पहुंचने लगे और मतदान शुरू हो गया. बताया गया कि गांव में सड़क और बिजली की समस्या को लेकर लोग नाराज़ थे. प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी रखने की अपील की है.

  • 110 साल की दादी खाट पर पहुंचीं वोट देने — लोकतंत्र की सच्ची मिसाल!

कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आज लोकतंत्र का सबसे प्रेरक दृश्य देखने को मिला. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुरा के बूथ संख्या 180 पर 110 साल की बुजुर्ग महिला को उनके परिजन खाट पर लेकर वोट देने पहुंचे. बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर यह साबित किया कि उम्र चाहे कोई भी हो, लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सबसे बड़ा कर्तव्य है. बूथ पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. स्थानीय मतदान कर्मियों ने बताया कि महिला की उम्र 110 वर्ष के करीब है और वो मतदान को लेकर बेहद उत्साहित थीं. परिजनों ने बताया कि वह हर चुनाव में वोट डालती हैं और कहती हैं — “जब तक जिंदा हूं, वोट जरूर दूंगी.” उनकी इस जज्बे ने इलाके में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

  • भागलपुर में वोट डाले अश्विनी चौबे बोले — बिहार में फिर एनडीए की सरकार तय!

भागलपुर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान केंद्र पर उन्होंने जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, बिहार की जनता एक बार फिर विकास और सुशासन के साथ है. जिस तरह से सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इससे साफ है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि इस बार एनडीए को 160 सीटें मिलेंगी, लेकिन जनता के रुझान को देखकर मैं कह सकता हूं कि हम 200 सीटों तक पहुंचेंगे. भागलपुर जिले में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

  • वोटिंग के बीच झंडे पर हंगामा! अररिया में फिर गर्माया चुनावी माहौल!

अररिया जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई. यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए. विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास की गाड़ी पर पार्टी का झंडा और लोगो वाला स्टिकर लगा मिला. भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केसरी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद बहस बढ़ गई और दोनों पक्षों के समर्थकों में झड़प शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि फारबिसगंज कॉलेज स्थित बूथ संख्या 198 के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार ने अपने समर्थकों से कहा कि “कांग्रेस के वोटरों को मारो”, जिसके बाद विवाद और भड़क गया. हालांकि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को शांत किया. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू करा दी गई है.

  • नवादा में वोटिंग के बीच झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति!

नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के बगोदर गांव में मतदान के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह और कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू सिंह के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि मतदान को लेकर दोनों दलों के समर्थकों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनिल सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कांग्रेस नेता और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच स्थिति बिगड़ने लगी और कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी मच गई. स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया. झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

  • अरवल में मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की मौत, कई जिलों में वोट बहिष्कार और झड़पें!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान राज्य के कई जिलों से हादसे, झड़प और वोट बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं. अरवल जिले में मतदान के बीच बड़ा हादसा हुआ, जहां मनेरी बिगहा बूथ संख्या 189 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, बगहा, बांका, अररिया और रोहतास जिलों में कई गांवों के मतदाताओं ने विकास कार्यों की अनदेखी और स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. बगहा के दोन क्षेत्र के 22 गांवों के 18 बूथों पर आदिवासी समुदाय के लगभग 15 हजार वोटर अब तक मतदान से दूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और बिजली जैसी मूल सुविधाओं की कमी के कारण वे मतदान नहीं कर रहे हैं. इसी तरह, जहानाबाद जिले में दो गुटों के बीच झड़प की खबर आई है, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. दूसरी ओर, जमुई, नवादा और अरवल जैसे जिलों में EVM खराबी के कारण कई बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ. चुनाव आयोग ने सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

  • बगहा में आदिवासी वोटरों का वोट बहिष्कार, 22 गांवों के 18 बूथों पर मतदान ठप!
मतदाता के इंतजार में बैठे कर्मी

बगहा जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दोन प्रखंड में आज मतदान प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी मतदाताओं ने वोट डालने से इंकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार, दोन प्रखंड के 22 गांवों के 18 बूथों पर सुबह से ही मतदाता मतदान नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और बिजली की सुविधा अब तक नहीं मिली, जिसके विरोध में उन्होंने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. करीब 15 हजार आदिवासी मतदाता इस बहिष्कार में शामिल बताए जा रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन दोपहर तक इन बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़ा. प्रशासनिक टीम लगातार मौके पर पहुंचकर नाराज़ मतदाताओं को मनाने की कोशिश कर रही है. आरओ अंजेलिका कृति ने बताया कि मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है, और प्रशासन मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. वहीं, पीठासीन पदाधिकारी मिलन कुमार ने भी मतदान बहिष्कार की पुष्टि की है.

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा से पहुंचे मतदान केंद्र, पत्नी संग डाला वोट!
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा से पहुंचे मतदान केंद्र, पत्नी संग डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने अपनी पत्नी के साथ ओबरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. खास बात यह रही कि वे मतदान केंद्र तक ई-रिक्शा से पहुंचे, जिससे लोगों के बीच सादगी का संदेश गया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेश राम ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. लोग विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर वोट कर रहे हैं. निश्चित रूप से इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने अधिकार का प्रयोग करें.

  • पंचायत भवन नहीं बना, तो वोट भी नहीं! रोहतास में पूरा गांव बोला — अबकी बार बहिष्कार!

रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 204 पर मतदान पूरी तरह ठप है. सुबह से अब तक एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों ने पंचायत सरकार भवन को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन उनके गांव में बनने वाला था, लेकिन प्रशासन ने इसे दूसरे गांव में स्थानांतरित कर दिया. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को आवेदन देकर विरोध जताया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. नतीजतन, आज मतदान के दिन लोगों ने लोकतांत्रिक विरोध के रूप में वोट न करने का फैसला लिया. फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • जहानाबाद में झड़प, जमुई में EVM खराब — सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच जहानाबाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. वहीं, जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर सुबह से EVM मशीनों में खराबी की शिकायतें मिलीं. कई स्थानों पर चार घंटे बाद मतदान शुरू हो सका, जिससे मतदाताओं में नाराज़गी देखने को मिली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान दर्ज किया गया है. राज्य के सभी 20 जिलों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, हालांकि कुछ जगह तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रक्रिया प्रभावित हुई.

  • PK ने किया वोट! करगहर के पैतृक गांव कोनार में डाला मतदान — दिया बड़ा संदेश
मतदान के बाद समर्थकों के साथ पीके

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया. मतदान के बाद प्रशांत किशोर ने कहा — लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथ में है. इसलिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य और देश के भविष्य के लिए वोट करें. कोनार गांव में प्रशांत किशोर के मतदान करने पर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे.

  • सादगी की मिसाल! गया में मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से पहुंचे वोट डालने
सायकिल से वोट डालने जाते प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गया टाउन सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे. मंत्री के इस सादगी भरे अंदाज़ ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा — मैं जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान से ही मजबूत बिहार का निर्माण संभव है. गया टाउन सीट पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है, वहीं सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

  • जमुई के चकाई में तीन घंटे से रुका मतदान! EVM खराब, मतदाता परेशान!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदाता परेशान हैं. सोनो प्रखंड के भलसुंभिया गांव स्थित बूथ संख्या 145 पर EVM मशीन खराब होने के कारण तीन घंटे बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे, लेकिन मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने से वोटिंग प्रक्रिया ठप हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि वे सुबह से कतार में बैठे हैं, लेकिन अबतक वोट नहीं डाल पाए हैं. सूचना मिलने के बाद चुनावी तकनीकी दल मौके पर पहुंच गया है और EVM को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. प्रशासन ने जल्द मतदान शुरू कराने का आश्वासन दिया है.

  • जदयू प्रत्याशी विभा देवी बोलीं — बिहार में फिर नीतीश सरकार बनेगी! जनता में जबरदस्त उत्साह!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विभा देवी ने बूथ संख्या 236 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता इस बार विकास और स्थिर सरकार के नाम पर वोट कर रही है. विभा देवी ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, लोगों में जबरदस्त उत्साह है. हर वर्ग के लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं. जनता जानती है कि बिहार को आगे बढ़ाने वाला सिर्फ विकास का रास्ता है. नवादा जिले के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

  • राजद प्रत्याशी अनीता देवी ने पति संग डाला वोट — वारिसलीगंज में दिखा लोकतंत्र का रंग!
पत्नी संग वोट डालते बाहुबली अशोक महतो

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नवादा जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की राजद प्रत्याशी अनीता देवी ने आज अपने पति अशोक महतो के साथ मतदान किया. दोनों ने बढौना गांव स्थित विद्यालय के बूथ संख्या 254 पर वोट डाला. मतदान के बाद अनीता देवी ने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं. बिहार में आज दूसरे चरण के तहत 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.

  • अरवल में वोटिंग शुरू होते ही EVM खराब! मतदाताओं में आक्रोश, लंबी कतारें लगीं!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अरवल जिले के थाना क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र संख्या 21 पर मतदान शुरू होते ही EVM मशीन खराब हो गई. मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग कुछ ही मिनटों में रुक गई, जिससे मतदाताओं में नाराज़गी देखने को मिली. सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर भारी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन EVM खराब होने के कारण उन्हें लंबी कतार में इंतज़ार करना पड़ा. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द मतदान शुरू कराने की मांग की. सूचना मिलते ही निर्वाचन पदाधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मशीन को ठीक करने का प्रयास शुरू किया गया. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही नई मशीन लगाकर मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू करा दी जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि हर मतदाता को मतदान का अवसर मिलेगा.

शिवहर विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 166 पर मतदान करने पहुंचे 89 वर्षीय भोला राम

  • बगहा में 15 हजार लोगों ने किया वोट का बहिष्कार — बोले, ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बड़ा मामला सामने आया है. यहां लगभग 15 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है — सड़क, बिजली, पानी और रोजगार की समस्या अब भी जस की तस है. ग्रामीणों ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने से इनकार कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मतदाता अपने रुख पर अड़े रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि वे लोगों की शिकायतों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे. यह बहिष्कार चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का मतदान न करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है.

  • RJD नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने परिवार संग डाला वोट — बोले, मतदान है लोकतंत्र की ताकत!
स्वजनों के साथ मतदान के पश्चात जयप्रकाश यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई. मतदान के बाद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा —मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है. जनता जिस सरकार को चाहती है, वही चुनी जाएगी. सभी मतदाताओं से अपील है कि घर से निकलें और अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पत्नी संग पहुंचे वोट डालने — बोले, लोकतंत्र का पर्व है मतदान

सुपौल विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 190 पर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. वे मतदान केंद्र पर कतार में लगकर वोट डाला और लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने कहा —मतदान लोकतंत्र का त्योहार है. हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए हर वोट की कीमत है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.

  • कटिहार से पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पूरे परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने — बोले, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं!

कटिहार सदर विधायक और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कटिहार में स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाई. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य है. बिहार के विकास के लिए जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर मतदाता का योगदान जरूरी है. सुबह से ही कटिहार के कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी वोट डालने के लिए उत्साहित नजर आए.

  • सीतामढ़ी सांसद देवेश ठाकुर ने डाला वोट — बोले, लोकतंत्र की ताकत है मतदान!

सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान किया. उन्होंने अपने गृह क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला और लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा —मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. हर नागरिक को अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए वोट ज़रूर देना चाहिए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदाता जिम्मेदारी से मतदान करें. सीतामढ़ी जिले में सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच लोग उत्साहपूर्वक वोट डाल रहे हैं.

  • पहले मतदान, फिर जलपान! — नीतीश कुमार का लोकतांत्रिक संदेश
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन प्रदेशवासियों से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि दायित्व भी है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए लिखा —“लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान.” मुख्यमंत्री ने युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से विशेष रूप से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस “महापर्व” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. राज्य में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए हैं.

  • 5 जिलों के 6 बूथों पर EVM खराब! पप्पू यादव बोले — वोट चोरी की साजिश चल रही है!
पप्पू यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह से ही कई इलाकों में वोटिंग की रफ्तार तेज रही, लेकिन कुछ जगहों पर EVM खराब होने की शिकायतें सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार, 5 जिलों के 6 बूथों पर EVM खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई जगहों पर वोटिंग देर से शुरू हो सकी. चुनाव अधिकारियों ने तुरंत वैकल्पिक मशीनें भेजकर मतदान प्रक्रिया बहाल की. इसी बीच, जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने EVM खराबी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा— “यह सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि वोट चोरी की साजिश है. जहाँ-जहाँ हमारी पकड़ मज़बूत है, वहाँ EVM में गड़बड़ी की जा रही है.” उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि सभी संवेदनशील बूथों पर VVPAT की गिनती बढ़ाई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे. बिहार के 20 जिलों में 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. इनमें 12 मंत्री और कई बड़े चेहरे शामिल हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

  • पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं — जनता से माफी, लेकिन भरोसा रखिए, सेवा का मौका दीजिए
पवन सिंह व ज्योति सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील की. ज्योति सिंह ने कहा, “मैं जनता से माफी मांगती हूं, क्योंकि व्यस्तता के कारण मैं कई जगहों पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच सकी. लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे सेवा करने का मौका दें. मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी.” उन्होंने कहा कि चुनाव उनके लिए राजनीति नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है. ज्योति सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता बदलाव चाहती है और वे उस उम्मीद पर खरी उतरेंगी.

  • श्रेयसी सिंह बोलीं — लोकतंत्र का महापर्व है! सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें
वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकलती श्रेयसी सिंह

जमुई से बीजेपी विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह ने मंगलवार सुबह अपने पैतृक गांव नयागांव के मतदान केंद्र संख्या 120 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. श्रेयसी सिंह ने कहा, “लोकतंत्र का यह महापर्व है. सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सशक्त बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं.” उन्होंने युवाओं और महिलाओं से भी विशेष रूप से अपील की कि वे घरों से निकलकर वोट जरूर डालें. श्रेयसी सिंह ने कहा कि मतदान ही विकास का सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए हर मतदाता को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

  • चकाई में अटकी वोटिंग! बूथ 334 पर EVM खराब, मतदाता इंतजार में — क्या देर से शुरू होगा मतदान?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 334 पर मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार, बूथ पर लगी EVM मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वोटिंग प्रक्रिया बाधित है. मतदान कर्मियों ने तुरंत तकनीकी टीम को इसकी सूचना दी है. टीम मौके पर पहुंचकर मशीन को बदलने की प्रक्रिया में जुटी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मतदान शुरू करा दिया जाएगा. इससे पहले किशनगंज में भी बूथ संख्या 299 पर EVM खराब होने के कारण करीब 45 मिनट तक मतदान रुका रहा था. राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. कुल 3.70 करोड़ मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल 3.70 करोड़ मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Breaking : दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका! 8 की मौत, 24 घायल, देशभर में हाई अलर्ट जारी — देखें पूरी रिपोर्ट?

बेतिया में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने परिवार के साथ डाला वोट

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 299 पर सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद EVM खराब हो गई. तकनीकी टीम ने मशीन बदलने के बाद भी दिक्कत आने पर दूसरी बार मशीन बदली. करीब 45 मिनट की देरी के बाद मतदान शुरू हो पाया. इसके बावजूद बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं, खासकर महिलाओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं.

Bihar Election : दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट! कल 122 सीटों पर वोटिंग, नेपाल बॉर्डर सील — सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम!

दूसरे चरण के मतदान में कुल 45,399 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 4,109 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन बूथों पर मतदान शाम 4 से 5 बजे तक सीमित रखा गया है, जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Bihar Election : मोतिहारी में चुनाव से पहले मचा हड़कंप, फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ा लाखों का कैश, RJD-BJP दोनों पर कार्रवाई!

इस चरण में बिहार सरकार के 12 मंत्री सहित कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. जमुई से बीजेपी विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह तथा काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया.

Bihar Election : सिवान में सनसनी, महाराजगंज विधानसभा की वीवीपैट पर्चियां यहां कैसे पहुंचीं?

वोटिंग के दौरान राज्य भर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सोमवार रात दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद बिहार पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है.

Bihar Election : भागलपुर में फर्जी डिग्री का बम फूटा, बीजेपी प्रत्याशी की डिग्री पर कांग्रेस ने उठाए सवाल!

मतदान के बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.