Patna : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार ने पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पटना लौटने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर टीम का भव्य स्वागत किया। लखीसराय के दो खिलाड़ियों समेत पूरी टीम का शानदार प्रदर्शन पूरे राज्य का गौरव बढ़ा गया।

क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक शानदार सफर
बिहार टीम ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को 51-20 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में तेलंगाना को 48-39 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां मेजबान छत्तीसगढ़ से कड़े मुकाबले में हारकर रजत पदक हासिल किया। हरियाणा तीसरे और तेलंगाना चौथे स्थान पर रहे। मजबूत राज्यों के बीच बिहार का यह प्रदर्शन ऐतिहासिक उपलब्धि है।
पटना स्टेशन पर भव्य अभिनंदन
महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली हर टीम का सम्मान करता है। यह पहला मौका है जब बिहार ने नेशनल स्कूल गेम्स कबड्डी में पदक जीता। टीम के इस सफर से राज्य के युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

लखीसराय के खिलाड़ियों पर जिला संघ गर्व
बिहार टीम में लखीसराय जिले के सतीश कुमार और अविनाश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ ओमप्रकाश, डॉ कुमार अमित, डॉ पंकज, डॉ रूपा, धर्मेंद्र आर्य, चेयरमैन शम्भु कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद और सचिव राकेश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को सम्मानित करने का ऐलान किया। जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट – कृष्णदेव/लखीसराय
यह भी पड़ें –Maharajganj तेंदुए का आतंक! एक दिन में 5 हमले, इलाके में दहशत


























