पटना: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा-जेडीयू सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा-घोटालों और फर्जी डिग्री के मामलों ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है.
Nalanda : सड़क नहीं तो वोट नहीं… मदचक गांव में सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन!
आलोक शर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार में शिक्षामंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान के कार्यकाल में NEET-UG 2024 और UGC-NET 2024 जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में पेपर लीक और भारी अनियमितताओं के मामले सामने आए. बिहार इस घोटाले का केंद्र बना, जहां पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया और जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए. बाद में मामला CBI को सौंपा गया, जिसने पुष्टि की कि प्रश्न असली प्रश्नपत्र से मेल खाते थे.
Bihar : पटना में दौड़ी मेट्रो, अब राजधानी की रफ्तार बदलेगी!
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जेडीयू ने उसी मंत्री को बिहार का चुनाव प्रभारी बना दिया, जिनके कार्यकाल में लाखों विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ा. आलोक शर्मा ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की D.Litt डिग्री को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा कि डिग्री California Public University से प्राप्त हुई है, जो “non-credit bearing” और किसी मान्यता प्राप्त संस्था से जुड़ी नहीं है. भारत में D.Litt केवल Ph.D. धारकों को दी जाती है, जबकि सम्राट चौधरी ने Ph.D. प्राप्त नहीं की है.
Politics : समस्तीपुर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन—क्या फिर दोहराएंगे 2020 की जीत?
आलोक शर्मा ने बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति पर भी चिंता जताई. राज्य का Gross Enrolment Ratio (GER) केवल 17.1% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 27.3% है. 18–23 वर्ष की 1.36 करोड़ आबादी में केवल 23.33 लाख छात्र उच्च शिक्षा में नामांकित हैं.
Politics : नीतीश का पावर शो! रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विकास की बारिश!
भर्ती घोटालों और पेपर लीक के मामलों की सूची भी साझा की गई. पिछले सात वर्षों में दस से अधिक भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुए. इसके साथ ही फर्जी डिग्री का कारोबार भी सक्रिय है. बीए, बीएड, एलएलबी, पैरामेडिकल और नर्सिंग डिग्रियां ₹30,000 से ₹4 लाख में बेची जा रही हैं.
Politics : नित्यानंद राय ने राजद शासन को बताया ‘जंगलराज और गुंडाराज’, तेजस्वी यादव से सवाल!
आलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा-जेडीयू सरकार ने युवाओं का भविष्य बेचने का धंधा किया है. कांग्रेस इस लूट और अपमान के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया विभाग चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव और ज्ञान रंजन भी मौजूद थे.
शैलेन्द्र पांडेय, पटना.